/financial-express-hindi/media/post_banners/GfoKnnxpbYoQZqJmThON.jpg)
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के गुना की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI Photo)
PM Modi slams CM Nitish Kumar for his controversial birth control remarks: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण से जुड़े विवादित बयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे विपक्षी गठबंधन पर हमला करने का बड़ा मौका दे दिया है. पीएम मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश की एक चुनावी रैली में नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनके विवादित बयान को माताओं-बहनों का भयंकर अपमान बताया और इसी बहाने पूरे इंडिया गठबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के बहुत बड़े नेता ने विधानसभा में खड़े होकर माताओं-बहनों का अपमान करने वाली बातें कहीं, लेकिन इंडिया अलायंस के किसी नेता ने इस पर कुछ नहीं कहा.
मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
मध्य प्रदेश के गुना की जिस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार के बयान के बहाने पूरे विपक्ष के नजरिये पर सवाल खड़े कर दिए, उसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण में देश के प्रमुख विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, "ये घमंडिया गठबंधन… इस इंडी अलायंस के एक बहुत बड़े नेता, जो इंडी अलायंस का झंडा लेकर घूम रहे हैं, जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल-खेल कर रहे हैं, वो इंडी अलायंस के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिस सभा में जिस सभा में माताएं बहनें भी मौजूद थी, कोई कल्पना नहीं कर सकता है ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं. कोई शर्म नहीं है उनको…इतना ही नहीं, इंडी अलायंस का एक भी नेता माताओं-बहनों के इतने भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ…जो माताओं-बहनों के प्रति ये दृष्टिकोण रखते हैं, वे कभी आपका भला कर सकते हैं?… वो आपकी इज्जत बचा सकते हैं? आपका सम्मान कर सकते हैं? वो आपका गौरव कर सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है देश का…कितने नीचे गिरोगे… दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो."
#WATCH | “They are not ashamed” PM Modi slams CM Nitish over his derogatory remarks on population controlhttps://t.co/3dpaI7VQM8
— ANI (@ANI) November 8, 2023
नीतीश की माफी से थमा नहीं विवाद, बीजेपी मांग रही इस्तीफा
पीएम मोदी ने यह तमाम बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस बयान के बारे में कहीं, जो उन्होंने विधानसभा के भीतर दिया था. हालांकि नीतीश कुमार अब अपने उस बयान को वापस लेकर माफी मांग रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाकर उन्हें घेरने में जुट गई है. बीजेपी न सिर्फ बिहार में इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रही है, बल्कि उसकी दिल्ली इकाई ने भी बुधवार को बिहार भवन के पास प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार का इस्तीफा मांगा. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के पद पर रहने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं. उन्होंने अपने अश्लील बयान पर माफी भी बिना शर्त और दिल से नहीं मांगी है. उनकी माफी ईमानदार भाव से नहीं निकली है.