/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/13/B7FKVSes1P8eETcxxxGc.jpg)
PM Modi Speech : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा. (PTI)
PM Modi Speech at adampur air base : प्रधानमंत्री ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया और वायुसेना कर्मियों से बातचीत की, जो पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए हमारी ‘लक्ष्मण रेखा’ बहुत स्पष्ट है, किसी भी आतंकी हमले का जवाब हम अपनी शर्तों पर देंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि देश के सैनिकों का राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने का प्रण है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उनकी वीरता की गाथाएं इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं.
दुश्मनों को ‘भारत माता की जय’ का महत्व समझ में आया
पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब हमारे सशस्त्र बलों ने उनके परमाणु ब्लैकमेल की धज्जियां उडाईं, तो हमारे दुश्मनों को ‘भारत माता की जय’ का महत्व समझ में आया. जब हमारे ड्रोन और मिसाइल दुश्मनों पर हमला करते हैं, तो उन्हें ‘भारत माता की जय’ सुनाई देता है. मैं हमारी थलसेना, वायुसेना और नौसेना के कर्मियों को सलाम करता हूं.
Sharing some more glimpses from my visit to AFS Adampur. pic.twitter.com/G9NmoAZvTR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
सेना का सदा आभारी रहेगा देश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा. मोदी की यह यात्रा भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिन तक चले सैन्य संघर्ष के बाद हो रही है. इससे पहले भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 6 से 7 मई 2025 की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. आदमपुर एयरबेस देश का दूसरा सबसे बड़ा वायु सेना केंद्र है.
प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय वायु सेना के आदमपुर बेस जाने का फैसला भी एक स्पष्ट संदेश देता है क्योंकि पाकिस्तान ने इस केंद्र पर एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को ध्वस्त करने का झूठा दावा किया था. भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान एक ब्रीफिंग में रक्षा बलों ने पाकिस्तान के ‘झूठे दावों’ को स्पष्ट तरीके से खारिज कर दिया था. दोनों देशों ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी. हालांकि, भारत ने साफ किया है कि उसने अभियान को केवल स्थगित किया है और पाकिस्तान की गतिविधियों को देखकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
भारत ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को बर्दाश्त नहीं करेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में सोमवार को पड़ोसी देश को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि भारत ‘परमाणु ब्लैकमेल’ को बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने विश्व को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि ‘आतंकवाद एवं व्यापार’ तथा ‘आतंकवाद एवं बातचीत’ साथ -साथ नहीं चल सकते. प्रधानमंत्री ने कहा किऑपरेशन सिंदूर भारत की आतंकवाद के खिलाफ नयी नीति (India Pakistan Tension) है. उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान स्थगित किया है तथा इस अभियान का भविष्य पड़ोसी देश के बर्ताव पर निर्भर करेगा.
उन्होंने कहा कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं. भारतीय वायु सेना ने कहा था कि उसके सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां पूरी तरह परिचालन में हैं और जरूरत पड़ने पर कोई भी मिशन चलाने को तैयार हैं.