scorecardresearch

तीन तलाक और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, क्या यही रहेगा 2024 के चुनाव में बीजेपी का एजेंडा?

PM Modi speech: पीएम मोदी ने अपने भाषण में तीन तलाक और UCC का समर्थन करने वाले पर जमकर हमला किया

PM Modi speech: पीएम मोदी ने अपने भाषण में तीन तलाक और UCC का समर्थन करने वाले पर जमकर हमला किया

author-image
FE Hindi Desk
New Update
modi-speech-bhopal

PM Modi speech: पीएम मोदी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए भोपाल गए हुए थे. (PTI)

PM Modi Speech In Bhopal: विदेश से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं. 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने भोपाल गए पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए तीन तलाक की प्रथा का समर्थन करने वालों को आड़े हाथों लिया और समान नागरिक संहिता (UGC) की वकालत भी की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने फैसला किया है कि वह तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का रास्ता नहीं अपनाएगी. उन्होंने कहा, “कुछ लोग केवल अपनी पार्टी के लिए जीते हैं, पार्टी के लिए अच्छा करना चाहते हैं और वे यह सब इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार, कमीशन, कट मनी का हिस्सा मिलता है. उन्होंने जो रास्ता चुना है, उसमें ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है और यह तुष्टिकरण का रास्ता है." पीएम के बयान को देखकर राजनीतिक पंडित मान रहे हैं कि उन्होंने अपने भाषण के जरिये आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर एक एजेंडा सेट किया है. आइये 5 प्वाइंट्स के माध्यम से जानते हैं पीएम मोदी के आज के भाषण की बड़ी बातें.

तीन तलाक

एक बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा तीन तलाक के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा, "जो लोग तीन तलाक की वकालत करते हैं, वे वोटबैंक के भूखे लोग हैं और वे मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं... तीन तलाक पूरे परिवार को नष्ट कर देता है." उन्होंने कहा, "मुस्लिम बहुल देशों ने भी तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है. हाल ही में, मैं मिस्र में था...उन्होंने लगभग 80-90 साल पहले तीन तलाक को खत्म कर दिया था."

Advertisment

Also Read: Youtube Update: यूट्यूब वीडियो के लिए सबसे बढ़िया ‘थंबनेल’ चुनना होगा आसान, AI की मिलेगी मदद, क्या है ये नया अपडेट?

समान नागरिक संहिता

अपने भाषण में, पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता की भी वकालत की. उन्होंने कहा, "आज यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है. देश को दो (कानूनों) पर कैसे चलाया जा सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है...सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने के लिए भी कहा है.” उन्होंने विपक्ष पर "वोट बैंक की राजनीति" के लिए यूसीसी का विरोध करने का आरोप लगाया.

'पसमांदा मुसलमानों के ख़िलाफ़ भेदभाव'

विपक्ष पर एक और परोक्ष प्रहार करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि देश के पसमांदा मुसलमानों को वोट बैंक की राजनीति के नाम पर व्यापक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, "हमारे पसमांदा मुस्लिम भाई-बहनों की जिंदगी" वोट बैंक करने वालों ने नरक बना दी है. वे संघर्ष का जीवन जीते हैं. उनकी कोई नहीं सुनता. उनके साथ इतना भेदभाव किया गया है, लेकिन इस पर कोई बहस तक नहीं हुई. पीएम ने आगे कहा कि आज पसमांदा मुसलमानों को बराबर का हिस्सा नहीं दिया जाता है. उन्हें अछूत समझा जाता है.

Also Read: Merger News: 1 जुलाई से HDFC Bank- HDFC का मर्जर होगा प्रभावी, बाजार से हटेंगे एचडीएफसी के स्टॉक

'विपक्षी एकता'

इस बीच 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष के एक साथ आने के हालिया प्रयासों के बारे में बोलते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि यह उनकी "असहायता" को दिखाता है. उन्होंने कहा, "जो लोग और पार्टियां एक-दूसरे को गाली देते थे, वे अब एक-दूसरे के पैरों पर गिर रहे हैं और यह उनकी बेबसी को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा,  "क्रोधित मत हो, उन पर दया करो."

राजनीतिक भाई-भतीजावाद पर

विपक्ष पर एक और कटाक्ष करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर वोट मांगे थे, वे केवल अपने ही परिवार के सदस्यों की सेवा करके रह गए.

Bjp Narendra Modi