/financial-express-hindi/media/post_banners/WHD0CwVx6snSh5iAf1Bo.jpg)
PM Modi US visit: यह यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सम्बंधों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. (Representative Photo/ Reuters)
PM Modi to meet Elon Musk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं. यह पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा है. यह यात्रा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय सम्बंधों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण करार होने की संभावना है. पीएम के आधिकारिक दौरे की शुरुआत कल यानी 21 जून को होगा. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस समारोह का आयोजन भी होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. अपने दौरे पर पीएम कई बड़े हस्तियों से मिलेंगे, जिसमें नोबेल पुरस्कार विजेता, इकोनॉमिस्ट, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ आदि शामिल हैं.
इन 24 लोगों से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान काफी व्यस्त रहने वाले हैं. तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम 24 बड़े लोगों से मुलाकात करेंगे, जिसमें ट्विटर के मालिक और टेस्ला के सह-संस्थापक एलोन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह भी शामिल हैं. इन लोगों के अलावा पीएम , माइकल फ्रोमैन डैनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी और डॉ पीटर आग्रे, पॉल रोमर, निकोलस नसीम तालेब, रे डालियो आदि से भी मुलाकात करेंगे. एलन मस्क और मोदी के मुलाकात पर सभी की नजरें जमी रहेंगी.
क्या है पीएम मोदी का शेड्यूल?
- 21 जून: संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में पीएम होंगे शामिल
- 21 जून: पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी जाएंगे और अमेरिकी राष्ट्रपति मुलाकात करेंगे.
- 22 जून: राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन 22 जून की शाम प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन करेंगे.
- 22 जून: पीएम मोदी अमेरिकी सांसद को करेंगे संबोधित
- 23 जून: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात.
- 23 जून: भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों से मुलाकात