/financial-express-hindi/media/post_banners/Wkn4wbKwuDF8q51YpKf7.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. (Twitter/@ANI)
PM Narendra Modi Virtually Flags Off 7th Vande Bharat Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित थे. पूर्वी भारत की पहली और देश की 7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ेगी.
हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी 8 घंटे से कम समय में होगी पूरी
शुक्रवार को पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाया. इस ट्रैन की सौगात मिलने से हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी की दूरी काफी कम समय में तय की जा सकेगी. अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 7 घंटे 45 मिनट में 564 किमी की दूरी तय कराएगी. इससे इस मार्ग पर अन्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय में तीन घंटे की बचत होगी. इसके तीन स्टेशन बारसोई, मालदा और बोलपुर होंगे. इन माडर्न ट्रेन में 16 डिब्बे लगे हैं.
PM Modi Mother Death News: नहीं रहीं हीराबेन, पीएम मोदी ने मां को दी मुखाग्नि
/financial-express-hindi/media/post_attachments/j2RJ94j2FMh9pEuSLNvv.jpg)
पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य की जनता से उन्होंने कहा कि आज मुझे पश्चिम बंगाल आना था लेकिन निजी कारणों से मैं वहां नहीं आ सका. इसके लिए प्रधानमंत्री ने बंगाल की जनता से माफी भी मांगी. बता दें कि आज पीएम मोदी की मां हारीबेन मोदी की अहमदाबाद में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. वह 100 साल की हो चुकी थी. सेहत ठीक न होने के कारण उन्हें बुधवार को इलाज के लिए यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार तड़के हीराबा नहीं रहीं. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम सफर के दौरान पीएम मोदी मां की पार्थिव देह कंधे पर लेकर गांधी नगर स्थित घर से निकले थे. देश की 7वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हावड़ा में पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर संवेदना व्यक्त की.
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee expresses condolences to PM Modi, over the demise of his mother Heeraben Modi, during an event in Howrah that was attended by PM Modi through video conferencing.
— ANI (@ANI) December 30, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/qNnqaCtxSS