/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/13/YUZQIAbxvj2iHOmkJZex.jpg)
PM Modi Address to the Nation : पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोमवार को पहली बार देश को संबोधित किया. (Photo : PTI)
PM Modi Address to The Nation:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए कहा कि अब हर आतंकी और आतंक का हर संगठन ये जान चुका है कि अगर वो हमारी बहनों-बेटियों के माथे का सिंदूर उजाड़ेगा, तो उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा-आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, भारत ने आतंक के हेडक्वॉर्टर उजाड़ दिए.
पीएम मोदी ने सोमवार की रात देश के नाम संदेश में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर' सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीनने की कोशिश की थी, इसलिए भारत ने आतंक के ठिकानों को तबाह कर दिया. प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि पाकिस्तान ने सीमा पर हमला करने की तैयारी की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया.
ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींची
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है, एक नया पैमाना तय किया है, जो आगे चलकर आतंक के खिलाफ भारत की नीति का हिस्सा रहेगा.
उन्होंने दुनिया को भी संदेश देते हुए कहा कि ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ही एक बेहतर और सुरक्षित दुनिया की गारंटी है.
पाकिस्तान को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वहां की सेना और सरकार आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही है, लेकिन यही आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को खुद खत्म कर देगा. उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह से आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने ‘टैरर इंफ्रास्ट्रक्चर’ का सफाया करना ही होगा."
देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश की गई : मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया. निर्दोष-मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने, बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी. ये देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी. मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी. इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में, आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ. हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. और आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.
टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते : पीएं मोदी
प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा कि, "टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते. और पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकते." उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी, तो वह आतंकवाद पर होगी, और अगर कोई चर्चा होगी, तो वह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही होगी.
आतंक के खिलाफ नए भारत की नीति का ऐलान : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना करते हुए इसे ‘आतंक के खिलाफ नए भारत की नीति का स्पष्ट ऐलान’ बताया. मुख्यमंत्री ने ‘X’ पर जारी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन आतंक के खिलाफ ‘नए भारत’ की नीति का स्पष्ट ऐलान है. ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, ये बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प है.” उन्होंने कहा, “जो हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है. भारत अब चुप नहीं बैठेगा, हर वार का जवाब हमारी शर्तों पर होगा. सेना को नमन और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का राष्ट्रवादी नेतृत्व के लिए अभिनंदन.” योगी ने कहा, “हम भारतीयों के लिए राष्ट्र हमेशा सबसे पहले रहेगा. जय हिंद!”