/financial-express-hindi/media/post_banners/dUl7TCFhHMm3rtytOyUd.jpg)
PM Modi in B20 Summit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नई दिल्ली में B20 Summit India 2023 को संबोधित किया. (PTI Photo/Kamal Singh)
B20 Summit India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित बी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत ने कोविड महामारी के दौरान टीके का उत्पादन बढ़ाकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया. पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि चंद्रयान-3 के चांद के सॉउथ पोल पहुंचने के साथ भारत में त्योहारी सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है. शिखर सम्मेलन में 55 देशों के बिजनेस लीडर्स मौजूद थे.
जी20 का स्थायी सदस्य बनने के लिए अफ्रीकी संघ को न्योता
शिखर सम्मेलन में बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि हमने अफ्रीकी संघ को जी20 का स्थायी सदस्य बनने का न्योता दिया है. भारत ने कोविड महामारी के दौरान टीके का उत्पादन बढ़ाकर करोड़ों लोगों का जीवन बचाया. पीएम मोदी ने कहा 'भारत उद्योग 4.0 क्रांति का चेहरा है और भविष्य की वैश्विक वृद्धि कारोबार क्षेत्र के भविष्य पर निर्भर है.
भारत अब ग्रीन एनर्जी पर दे रहा जोर
मोदी ने कहा, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की भूमिका अहम है. हम हरित ऊर्जा पर ध्यान दे रहे हैं; हरित हाइड्रोजन में सौर ऊर्जा की सफलता को दोहराने का प्रयास कर रहे हैं. भारत में पिछले पांच साल के दौरान करीब 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दों से निपटने के लिए हमें एकीकृत रुख अपनाने की जरूरत बताया.
पीएम का सुझाव, साल में एक दिन मनाएं अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा दिवस
नई दिल्ली में बी20 (बिजनेस20) भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को पीएम मोदी ने उद्योग जगत से उपभोक्ता अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है. उन्होंने साल में एक दिन ‘अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता सेवा’ दिवस के रूप में मनाने का सुझाव देते हुए कहा है कि उद्योग जगत को उपभोक्ता अधिकारों का जश्न मनाने के बजाय उपभोक्ता केंद्रित बनने पर ध्यान देना चाहिए. बी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 25 से 27 अगस्त तक किया गया है. इस शिखर सम्मेलन का विषय आर.ए.आई.एस.ई. - जिम्मेदार, त्वरित, अभिनव, दीर्घकालीन और न्यायसंगत कारोबार है. इसमें लगभग 55 देशों के 1,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.