/financial-express-hindi/media/media_files/5WPioKQjlaSVITIF7XqI.jpg)
PM Modi Live: मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के नियमों को अधिसूचित कर दिया है. यह कानून 2019 में पारित हुआ था.
PM Modi Live: मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले बड़ा कदम उठाते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह अधिनियम मोदी सरकार ने 2019 में ही संसद से पारित करा लिया था. लेकिन इसे लागू करने के लिए जरूरी नियमों को अब तक अधिसूचित नहीं किया गया था. कानून पारित होने के बाद नियमों को अधिसूचित किए जाने में हुई इस देरी पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने जानबूझकर सीएए के नियमों की अधिसूचना लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जारी की है.
इससे पहले आज दोपहर अचानक खबर आई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) थोड़ी देर में बड़ा एलान करने जा रहे हैं. मीडिया में सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आईं कि पीएम मोदी आज शाम देश को संबोधित करेंगे. इसी के साथ यह खबर भी आई कि मोदी सरकार आज शाम नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के नियमों का नोटिफिकेशन जारी कर सकती है और थोड़ी देर बाद यह सूचना सही निकली. भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक को दिसंबर 2019 में पारित कराया था और जनवरी 2020 में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी. लेकिन इस कानून को लागू करने लिए जरूरी नियमों की अधिसूचना अब जाकर जारी की गई है.
- Mar 11, 2024 18:28 IST
CAA Live : जानबूझकर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अधिसूचना जारी - कांग्रेस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि "मोदी सरकार ने नियमों की अधिसूचना के लिए 9 बार एक्सटेंशन मांगने के बाद घोषणा करने के लिए जानबूझकर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले का समय चुना है." उन्होंने कहा कि "ऐसा स्पष्ट रूप से चुनाव को ध्रुवीकृत करने के लिए किया गया है, विशेष रूप से असम और बंगाल में. यह इलेक्टोरल बांड घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार और सख़्ती के बाद हेडलाइन को मैनेज करने का प्रयास भी प्रतीत होता है."
- Mar 11, 2024 18:25 IST
CAA Live : सीएए की अधिसूचना 4 साल बाद जारी करने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
कांग्रेस ने सीएए के नियम अधिसूचित किए जाने की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि दिसंबर 2019 में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को अधिसूचित करने में मोदी सरकार को चार साल और तीन महीने लग गए. प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उनकी सरकार बिल्कुल प्रोफेशनल ढंग से और समयबद्ध तरीक़े से काम करती है. सीएए के नियमों को अधिसूचित करने में लिया गया इतना समय प्रधानमंत्री के सफ़ेद झूठ की एक और झलक है."
दिसंबर 2019 में संसद द्वारा पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को अधिसूचित करने में मोदी सरकार को चार साल और तीन महीने लग गए। प्रधानमंत्री दावा करते हैं कि उनकी सरकार बिल्कुल प्रोफेशनल ढंग से और समयबद्ध तरीक़े से काम करती है। सीएए के नियमों को अधिसूचित करने में लिया गया इतना…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 11, 2024 - Mar 11, 2024 18:15 IST
CAA Live : मोदी सरकार ने सीएए की अधिसूचना जारी की
काफी देर से चल रही अटकलों के बाद मोदी सरकार ने आखिरकार सीएए नियमों को नोटिफाई कर दिया है. दूरदर्शन ने इस खबर की पुष्टि की है.
#BREAKING | The Modi Government announces implementation of Citizenship Amendment Act.
— DD News (@DDNewslive) March 11, 2024
It was an integral part of #BJP’s 2019 manifesto. This will pave way for the persecuted to find citizenship in India.#CAA#CitizenshipAmendmentActpic.twitter.com/9Kj2dPysuM - Mar 11, 2024 17:44 IST
PM Modi Live : पीएम मोदी ने Agni-5 मिसाइल के परीक्षण पर बधाई दी
पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके अग्नि-5 मिसाइल की पहली टेस्ट फ्लाइट के मौके पर देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, "मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, जिन्होंने मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला फ्लाइट टेस्ट किया है."
- Mar 11, 2024 17:38 IST
PM Modi Live : नागरिकता संशोधन कानून क्या है?
CAA Live : भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक को दिसंबर 2019 में पारित कराया था और जनवरी 2020 से यह कानून बन चुका है. लेकिन मोदी सरकार ने अब तक इससे जुड़े नियम नोटिफाई नहीं किए. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले इसे नोटिफाई करके बीजेपी सरकार बड़ा राजनीतिक दांव चलना चाहती है. यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए उन एलिजिबल माइग्रेंट्स को भारत की नागरिकता देने की अनुमति देता है, 6 अल्पसंख्यक समुदायों से ताल्लुक रखते हैं. खास बात ये है कि इसमें मुसलमानों को एलिजिबल माइग्रेंट्स की सूची में शामिल नहीं किया गया है, जिसके खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे.
- Mar 11, 2024 17:32 IST
PM Modi Live : पीएम मोदी के बड़े एलान पर सारे देश की नजर
CAA Live : पीएम मोदी के बड़े एलान की संभावना पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राष्ट्र को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वे आज सीएए नियमों के बारे में कोई विशेष घोषणा करने जा रहे हैं.