scorecardresearch

MP Assembly Election 2023: पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया 'जंग लगा लोहा', कहा- घमंडिया गठबंधन ने खट्टे मन से किया महिला आरक्षण का समर्थन

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मोदी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. भोपाल में प्रधानमंत्री ने कहा- जब भाजपा गारंटी देती है, तो वो गारंटी जमीन पर उतरती है और घर-घर पहुंचती है.

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मोदी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी. भोपाल में प्रधानमंत्री ने कहा- जब भाजपा गारंटी देती है, तो वो गारंटी जमीन पर उतरती है और घर-घर पहुंचती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi in Bhopal | Narendra Modi | MP Election | MP Election 2023 | MP Assembly Election 2023

MP Assembly Election Polls 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल में भाजपा के 'कार्यकर्ता महाकुंभ' के दौरान संबोधित करते हुए. (PTI Photo)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल पहुंचकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर बारिश में जंग लगे लोहे को रख दिया जाए, तो वह खत्म हो जाएगा. कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा - घमंडिया गठबंधन खट्टे मन से महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन विधेयक का समर्थन किया.

मौका मिला तो कांग्रेस मध्यप्रदेश को ‘‘बीमारू’’ बना देगी: पीएम मोदी

कांग्रेस को विकास विरोधी पार्टी करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपना हित साधने के लिए लोगों को गरीब बनाए रखा. भोपाल में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा के कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘‘भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के इतिहास वाली परिवारवादी पार्टी’’ है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मौका मिला तो वह मध्यप्रदेश को ‘‘बीमारू’’ बना देगी.

Advertisment

Also Read: पीएम मोदी ने RBI चीफ उर्जित पटेल की पैसों के ढेर पर बैठे सांप से की थी तुलना! पूर्व वित्त सचिव की किताब में चौंकाने वाला दावा

मोदी मतलब गारंटी की गारंटी

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा मोदी मतलब गारंटी की गारंटी. उन्होंने कहा- जब भाजपा गारंटी देती है, तो वो गारंटी जमीन पर उतरती है और घर-घर पहुंचती है.

पीएम मोदी ने भोपाल में कहा कि कांग्रेस ने डिजिटल भुगतान का विरोध किया था लेकिन आज पूरी दुनिया ‘यूपीआई मोड’ से प्रभावित है. कांग्रेस ने अपने हित के लिए लोगों को गरीब बनाए रखा जबकि भाजपा के शासन में पांच साल में 13.5 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए.’’ मोदी ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस का शासन रहा और कांग्रेस ने समृद्ध मध्यप्रदेश को ‘‘बीमारू राज्य’’ बना दिया था.

पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाता भाग्यशाली हैं क्योंकि उन्होंने मध्य प्रदेश में केवल भाजपा की सरकार देखी, जो भारत के विकास के दृष्टिकोण का अहम केन्द्र है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने महिला आरक्षण विधेयक का मजबूरी में समर्थन किया और विधेयक केवल इसलिए पारित हो पाया, क्योंकि ‘‘मोदी है तो मुमकिन है.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन, गुणवत्तापूर्ण सड़कों और स्टेशन के निर्माण को लेकर भाजपा की आलोचना करने के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा.

Madhya Pradesh Narendra Modi