scorecardresearch

पीएम मोदी ने कहा, देश में तेजी से बढ़ रहे रोजगार के अवसर, 9 साल में 4 लाख से 13 लाख पर पहुंची औसत आय

MP Rojgar Mela 2023: मध्य प्रदेश रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 5500 से ज्यादा शिक्षकों को नौकरी मिलने पर दी बधाई, कहा-3 साल के दौरान प्रदेश में भर्ती हुए करीब 50 हजार शिक्षक.

MP Rojgar Mela 2023: मध्य प्रदेश रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 5500 से ज्यादा शिक्षकों को नौकरी मिलने पर दी बधाई, कहा-3 साल के दौरान प्रदेश में भर्ती हुए करीब 50 हजार शिक्षक.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MP Rojgar Mela 2023, MP Rozgar Mela 2023, Prime Minister Narendra Modi, Era of corruption and scams, average income increased to 13 lakh, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, मध्य प्रदेश रोजगार मेला, मध्य प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती, औसत आय बढ़कर 13 लाख हुई, पीएम विश्वकर्मा योजना, PM Vishwakarma Yojana, Employment Generation, रोजगार के मौके, रोजगार के अवसर

MP Rojgar Mela 2023: मध्य प्रदेश रोजगार मेले को टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo : ANI)

PM Narendra Modi addresses Madhya Pradesh Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तमाम पिछली सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि 2014 से पहले देश में घोटालों और भ्रष्टाचार का दौर था. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में गरीबों का हक उन तक पहुंचने से पहले ही लूट लिया जाता था. लेकिन अब उनके हक के पूरे पैसे सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है. मध्य प्रदेश रोजगार मेले को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में रोजगार के नए अवसर बढ़ते ही चले जा रहे हैं और पिछले 9 साल में भारतीयों की औसत आय 4 लाख रुपये से बढ़कर 13 लाख रुपये पर जा पहुंची है. पीएम मोदी ने अपनी सरकार की कामयाबियों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले 5 साल के दौरान 13.5 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं.

हमने दूर किया बच्चों के साथ हो रहा अन्याय : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने टेलि-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए अपने भाषण में मध्य प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 5500 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति का एलान करते हुए उन्हें नई नौकरी मिलने पर बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल के दौरान मध्य प्रदेश में करीब 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है, जिसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जो नई शिक्षा नीति लेकर आई है, उसमें पारंपरिक ज्ञान से लेकर भविष्य की टेक्नोलॉजी तक को समान रूप से महत्व दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम पिछली सरकारों की शिक्षा नीति को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अब तक मातृभाषा में पढ़ाई नहीं करवा कर हमारे बच्चों के साथ अन्याय किया जाता था, जिसे हमारी सरकार ने दूर कर दिया है.

Advertisment

Also read : सनी देओल का जुहू वाला बंगला नहीं होगा नीलाम, बैंक ने बदला फैसला, बताई ये वजह

2023 में बढ़कर 13 लाख हुई औसत आय : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा, अमृतकाल के पहले वर्ष में दो सकारात्मक खबरें आई हैं. पहली खबर ये कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 5 साल के भीतर भारत में 13.5 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं. इस तरह देश में कम होती गरीब, बढ़ती समृद्धि का परिचय दे रही है. इसके अलावा इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल होने की संख्या में हुआ इजाफा दूसरा महत्वपूर्ण संकेत दे रहा है. उन्होंने कहा, “पिछले 9 साल में लोगों की औसत आय में भारी बढ़ोतरी हुई है. इनकम टैक्स रिटर्न के आंकड़ों के मुताबिक 2014 में जो औसत आय करीब 4 लाख रुपये थी, वो 2023 में बढ़कर 13 लाख रुपये हो गई है. इसके साथ ही भारत में लोअर इनकम ग्रुप से अपर इनकम ग्रुप में जाने वालों की संख्या भी बढ़ी है. ये आंकड़े उत्साह बढ़ाने के साथ-साथ इस बात का यकीन भी दिलाते हैं कि देश के हर सेक्टर को मजबूती मिल रही है और रोजगार के अनेक नए अवसर बढ़ते ही चले जा रहे हैं.”

2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार का दौर था : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आयकर रिटर्न के नए आंकड़ों में एक और बात नोट करने वाली है. और वो ये कि देश के नागरिकों का अपनी सरकार पर भरोसा निरंतर बढ़ रहा है. इस वजह से देश के नागरिक ईमानदारी से अपना टैक्स देने के लिए आगे आ रहे हैं. बड़ी संख्या में आ रहे हैं. वो जानते हैं कि उनके टैक्स की पाई-पाई देश के विकास में खर्च की जा रही है. उन्हें साफ दिख रहा है कि 2014 से पहले जो अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नंबर पर थी, वो अब 5वें नंबर पर पहुंच गई है. खुद से पहले सत्ता में आईं देश की तमाम सरकारों पर तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश का नागरिक वो दिन भूल नहीं सकता, जब 2014 से पहले घोटालों और भ्रष्टाचार का दौर था. गरीब का हक उस तक पहुंचने से पहले ही लूट लिया जाता था. आज गरीब के हक का पूरा पैसा सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है.”

गरीब कल्याण पर पहले से ज्यादा खर्च हो रहा है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सिस्टम से लीकेज रुकने का एक परिणाम ये भी हुआ है कि सरकार गरीब कल्याण पर पहले से कहीं ज्यादा खर्च कर पा रही है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हुए इनवेस्टमेंट से देश के कोने-कोने में रोजगार का निर्माण हुआ है. उदाहरण के तौर पर 2014 के बाद से देश के गांवों में 5 लाख नए कॉमन सर्विस सेंटर बने हैं. हर कॉमन सर्विस सेंटर कई लोगों को रोजगार दे रहा है.

Also read : जसप्रीत बुमराह 2.0 ‘गदर’ मचाने के लिए तैयार, वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया के लिए क्‍यों हैं तुरूप का इक्‍का

विश्वकर्मा योजना से युवाओं को हुनर निखारने का मौका मिलेगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब देश में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार - इन तीनों ही स्तरों पर दूरगामी नीति और निर्णय के साथ अनेक इनीशिएटिव लिए जा रहे हैं, अनेक काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा, “इस 15 अगस्त को मैंने लालकिले से पीएम विश्वकर्मा योजना की भी घोषणा की थी. यह घोषणा भी इसी विजन का प्रतिबिंब है. हमारे विश्वकर्मा साथियों के पारंपरिक कौशल को 21वीं सदी की जरूरतों के मुताबिक ढालने के लिए यह योजना बनाई गई है. इस पर लगभग 13 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इससे समाज का वो वर्ग लाभान्वित होगा, जिनके महत्व की चर्चा तो होती थी, लेकिन उनकी स्थिति बेहतर करने का कभी ठोस प्रयास नहीं किया गया. पीएम विश्वकर्मा योजना से युवाओं को अपना हुनर निखारने का मौका मिलेगा.”

Madhya Pradesh Elections Madhya Pradesh Narendra Modi