/financial-express-hindi/media/post_banners/mQ5R9ZPRLQTVpwV5jaM8.jpg)
हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग की पुस्तक We Also Make Policy अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने अपनी पुस्तक वी आल्सो मेक पॉलिसी (We Also Make Policy) में बड़े खुलासे किए हैं. सुभाष चंद्र गर्ग ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि करीब 5 साल पहले पीएम मोदी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल को पैसे के ढेर पर बैठने वाला सांप कह दिया था.
5 साल पहले हुई थी बैठक
कठिन आर्थिक स्थिति, सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बीच काफी तनाव के बीच अर्थव्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए 14 सितंबर, 2018 को बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आरबीआई के तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल पर अपना आपा खो दिया और उनकी तुलना "पैसे के ढेर पर बैठे सांप" से की थी. पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने अपनी पुस्तक वी आल्सो मेक पॉलिसी में यह दावा किया है.
बैठक में ये दिग्गज थे शामिल
सुभाष चंद्र गर्ग ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि उर्जित पटेल, तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा सहित अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ लगभग दो घंटे तक प्रस्तुतियों और चर्चाओं को सुनने के बाद, प्रधान मंत्री को "कोई समाधान नहीं निकलता" दिखा. उपस्थित अन्य लोगों में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल, तत्कालीन अतिरिक्त प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, तत्कालीन डीएफएस सचिव राजीव कुमार, सुभाष चंद्र गर्ग और आरबीआई के दो डिप्टी गवर्नर- विरल आचार्य और एन.एस. विश्वनाथन. शामिल थे.
अक्टूबर में रिलीज होगी बुक
हार्पर कॉलिन्स द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है. पूर्व वित्त सचिव ने बताया है कि 'उर्जित पटेल ने कुछ सिफारिशें पेश कीं. सब कुछ सरकार के करने के लिए के लिए है और आरबीआई के लिए कुछ नहीं, सिवाय इसके कि वह पहले से ही क्या कर रही थी.'' उन्होंने कहा, ''उनके आकलन से लगता है कि ऐसी स्थिति में आरबीआई टॉप पर नहीं है और आर्थिक स्थिति को संबोधित करने और सरकार के साथ अपने मतभेदों को हल करने के लिए कुछ भी सार्थक करने को तैयार नहीं था.