/financial-express-hindi/media/post_banners/AySnon6bDLHk1jNencRK.jpeg)
About 13,500 farmers and 1,500 farm start-ups are participating in the event.
PM Narendra Modi dedicated 75 DBUs to Nations : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश भर के विभिन्न बैंको के कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने वंचितों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत बैंकों को गरीबों के घरों तक पहुंचाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर सुशासन और बेहतर सेवा आपूर्ति का माध्यम बन गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने डिजिटल बैंकिंग इकाइयों के फायदों के बारे में भी बताया.
नई डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में जम्मू-कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयां भी शामिल हैं. इनमें से एक श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित एसएसआई शाखा है जबकि दूसरी जम्मू की चन्नी राम शाखा है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (DBU) वित्तीय समावेश का विस्तार करेंगी, नागरिकों के बैंकिग अनुभवों को बेहतर बनाएंगी. इस मौके पर संबोधित करते हुए उन्होंने फिनटेक (FinTech) के महत्व का जिक्र किया और कहा कि फिनटेक देश में वित्तीय समावेशन में आमूलचूल बदलाव लाएगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने भारत के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोले हैं, ‘वोकल फॉर लोकल’ से डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों को कल मिलेगी 12वीं किस्त
पीएम ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) मोड का जिक्र भी किया और कहा कि केन्द्र सरकार ने डीबीटी मोड के जरिए अब तक 25 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि कल यानी सोमवार को ‘पीएम किसान’ स्कीम के लाभार्थियों के बैंक खातों में 12वीं किस्त भेजी जाएगी.
डिजिटल बैंकिंग यूनिट पर मिलेगी ये सुविधाएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी. इन इकाइयों को शुरू करने का मकसद देश के हर एक हिस्से में डिजिटल बैंकिंग की पहुंच है. इस पहल में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक शामिल हो रहे हैं. इन डिजिटल बैंकिंग इकाइयों में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड और लोन के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे.
(इनपुट : भाषा)