/financial-express-hindi/media/post_banners/7uaQUAf7XFq1m4vm5dZP.jpg)
PM Modi Rally Schedule: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को राजस्थान, मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. (Photo: Twitter/@BJP4Karnataka)
PM Modi Rally Schedule: मौजूदा साल के अंत तक देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. बताया जा रहा है कि पांचों राज्यों के चुनाव की तारीखों का एलान सात या आठ अक्टूबर को हो सकता है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनावी तैयारियां काफी तेज गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की भी चुनावी राज्यों में एक के बाद एक कार्यक्रम और रैलियां शुरू होनी है.
पीएम मोदी का चुनावी कार्यक्रम 2 अक्टूबर से शुरू होगा. वह इस दौरान 4 राज्यों का दौरा करेंगे. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान और मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. उसके बाद 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में उनका चुनावी कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी 5 अक्टूबर को भी राजस्थान और एमपी में रहेंगे.आने वाले दिनों में पीएम मोदी के होने वाले चुनावी कार्यक्रम का एक शेड्यूल यहां देख सकते हैं.
पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम का ये रहा शेड्यूल
- 2 अक्टूबर: पीएम मोदी 2 अक्टूबर यानी महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के जन्मजयंती के दिन राजस्थान, मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. इस दिन वह 10 बजकर 45 मिनट पर राजस्थान के चित्तौरगढ़ में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी 11 बजकर 45 मिनट पर चित्तौड़गढ़ में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 2 अक्टूबर: राजस्थान के बाद पीए मोदी इसी दिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 3 बजकर 30 मिनट पर तमाम विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे और शिलान्यास के बाद सभा को संबोधित करेंगे.
- 3 अक्टूबर: पीएम मोदी राजस्थान, मध्यप्रदेश के बाद 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़, तेलंगाना का दौरा करेंगे. इस दिन वह छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे जगदलपुर के लाल बाग में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर जगदलपुर में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- 3 अक्टूबर: छत्तीसगढ़ के बाद पीएम मोदी 3 अक्टूबर को दोपहर में तेलंगाना के दौरा पर रहेंगे. वह यहां दोपहर 3 बजे निजामाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 3 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 5 अक्टूबर: अगले हफ्ते गुरूवार 5 अक्टूबर को पीएम मोदी फिर एक बार राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे. वह सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर वह राजस्थान के जोधपुर में पोलो ग्राउंड में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और दोपहर 12 बजे जोधपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
- 5 अक्टूबर: उसके बाद दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेगे. वह जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
अपकमिंग चुनावी कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में 33 बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और अब 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए यह उनका 34वां दौरा होगा. सितंबर यानी सिर्फ इसी महीने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश में 7 दौरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले बीना उसके बाद भोपाल दौरे पर पहुंचे थे.