/financial-express-hindi/media/media_files/OjrZOhsBgC3MndoMw3oW.jpg)
नामांकन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी नगरी में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. (Image: Reuters)
PM Modi file nomination from Varanasi seats today for seventh phase Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार 14 मई को तीसरी बार वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. वाराणसी सीट पर सातवें यानी आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. सातवें चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का अंतिन दिन भी है. इस सीट पर दावेदारी के लिए विपक्षी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय और बसपा प्रत्याशी अतहर जमाल लारी इसी शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए. वीवीआईपी वाराणसी सीट पर यूपी काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. अंतिम दिन इस सीट पर मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला के भी नामांकन करने की चर्चाएं हैं.
नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव मैदान में होंगे. इससे पहले साल 2014 और 2019 में इसी सीट से वह सांसद चुने गए थे. अगर इस बार वाराणसी सीट से पीएम मोदी जीत हासिल करते हैं, तो उनकी यह हैट्रिक होगी.
पीएम मोदी के नामांकन में शामिल होंगे कई दिग्गज
पीएम मोदी के नामांकन में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की खबरें आ रही हैं. जिनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे.वइसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे. इसके साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. इसमें लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, एसबीएसपी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जीतनराम मांझी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे.
नामांकन से एक दिन पहले सोमवार को पीएम मोदी ने काशी नगरी में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. रोड शो के दौरा वाराणसी के लोगों के जोश भरे स्वागत और उनका प्रेम देखकर पीएम मोदी ने उनका आभार जताया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा 'काशी विशेष है, यहां के लोगों की गर्मजोशी और स्नेह अविश्वसनीय है.
वाराणसी सीट पर चुनाव लड़ने की कई लोग दिखा रहे इच्छा
देश की सबसे चर्चित वाराणसी सीट पर सभी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा दिखा रहे हैं. इस सीट पर नामांकन दाखिल करने के लिए पिछले एक हफ्ते के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी सीट पर मतदान होना है. अंतिम चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार 7 मई से शुरू है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन आज यानी मगलवार 14 मई को है, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 15 मई को की जाएगी और 17 मई नामांकन वापस लेने की अंतिम दिन है. इस चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा.
वाराणसी से चौथी बार मैदान में अजय राय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार नामांकन दाखिल किया. इस बार उन्होंने कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. 2009 में पहली बार अजय राय चुनावी मैदान में उतरे थे. गाजीपुर जिले के मलसा के मूल निवासी अजय राय ने 1989 में काशी विद्यापीठ से स्नातक की पढ़ाई की है. यूपी में सपा और कांग्रेस में सीट-शेयरिंग को लेकर डील पक्की होने के बाद वाराणसी सीट पर उम्मीदवार उतारने की कांग्रेस पार्टी ने दिलचस्पी दिखाई थी.
चुनाव आयोग पर रंगीला का बड़ा आरोप, भरा हुआ फॉर्म लेने को तैयार नहीं
श्याम रंगीला ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स) पर एक पोस्ट में उन्होंने चुनाव आयोग के नाम एक पत्र साझा किया है. पत्र में लिखा - वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मुझे हीं नहीं बल्कि अनेको उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोका जा रहा है. इससे पहले एक अन्य पोस्ट में श्याम रंगीला ने कहा कि आज लोकतंत्र का गला घुटते अपनी आंखों से देखा है, मैं नेता नहीं कॉमेडियन हूं, फिर भी नामांकन दाखिल करने निकला, सोचा जो होगा देखा जाएगा, लेकिन ये जो हो रहा है ना तो सोचा था ना देखा जा रहा प्रस्तावक भी थे, फॉर्म भी भरा हुआ था, बस कोई लेने को तैयार नहीं था, मंगलवार को फिर कोशिश करेंगे.
आज लोकतंत्र का गला घुटते अपनी आँखों से देखा है, मैं नेता नहीं कॉमेडियन हूँ ,फिर भी नामांकन दाखिल करने निकला, सोचा जो होगा देखा जाएगा, लेकिन ये जो हो रहा है ना तो सोचा था ना देखा जा रहा🙏🏽
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 13, 2024
प्रस्तावक भी थे, फॉर्म भी भरा हुआ था, बस कोई लेने को तैयार नहीं था, कल फिर कोशिश करेंगे pic.twitter.com/Uf6VZNK4sJ
वाराणसी के अलावा यूपी की इन सीटों पर 1 जून को होगा मतदान
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा. अंतिम चरण में यूपी की जिन 13 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें वाराणसी के अलावा मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बांसगांव (एससी), घोसी, सलेमपुर और रॉबर्ट्सगंज (एससी) सीट शामिल है. ये 13 लोकसभा क्षेत्र राज्य के 11 जिलों - महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र के अंतर्गत आते हैं. सातवें चरण के 13 सीटों पर मतदान के लिए 2.49 करोड़ वोटर हैं. जिनमें 1.32 करोड़ पुरुष और 1.17 करोड़ महिलाएं हैं. इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 14,183 मतदान केंद्र और 25,658 पोलिंग बूथ हैं.