scorecardresearch

पीएम मोदी ने कहा, हिंदुओं को बांटना चाहती है कांग्रेस, गरीबों के लिए काम कर रही हमारी सरकार, जातिगत आंकड़ों पर पहला बयान

PM Modi on Bihar Caste Survey Data: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक रैली’ को संबोधित करते हुए कहा- मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी जाति, बिरादरी, आबादी और देश के गरीबों की चिंता करना मेरा मकसद.

PM Modi on Bihar Caste Survey Data: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक रैली’ को संबोधित करते हुए कहा- मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी जाति, बिरादरी, आबादी और देश के गरीबों की चिंता करना मेरा मकसद.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PM modi on Opposition | PM modi on Congress | Narendra Modi | PM modi on bihar caste based survey | PM Modi on caste based census | PM Modi on Bihar caste based census | PM Modi on Caste census | PM modi on caste survey | PM Modi on Bihar Caste Census | PM Modi on caste survey

PM modi on Congress: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में कहा- कांग्रेस देश के हिंदुओं को बांटना और ‘भारत को तबाह करना चाहती है. (ANI Photo)

PM Narendra Modi on First Statement on Bihar Caste based Survey Data: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ पहुंचकर फिर एक बार कांग्रेस और सहयोगी दलों पर निशाना साधा. जाति आधारित जनगणना की विपक्षी दलों की मांग के बीच पीएम मोदी ने कहा भारत के संसाधनों पर पहला हक़ भारत के गरीबों का है. देश के हिंदुओं को बांटने और ‘भारत को तबाह कर देने’ की चाहत रखने का कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति और सबसे बड़ी आबादी है. इसी सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने राज्य में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े जारी किए. इस पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को ये बातें कही.

पीएम ने कहा- मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीब है

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जितनी आबादी उतना हक है. मैं कहता हूं इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी आबादी है, तो वह आबादी गरीब है. इसलिए मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण यही मेरा मकसद है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या सोच रहे होंगे? मनमोहन सिंह जी कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है और उनमें भी पहला अधिकार मुसलमानों का है. लेकिन अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि किसे कितना अधिकार मिलेगा.’’

Advertisment

Also Read: मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने लॉन्‍च किया Nifty 500 ETF, इंडियन लिस्‍टेड कंपनियों में मिलेगा 90% एक्‍सपोजर, क्‍यों करना चाहिए निवेश?

देश की जनता को कांग्रेस से सतर्क रहने की पीएम ने दी नसीहत

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले करीब 10 सालों में उनकी सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिनसे गरीबों में फिर विश्वास पैदा हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए तो इस देश का गरीब, यही सबसे बड़ी जाति है. यही सबसे बड़ी बिरादरी है. अगर गरीबों का भला हो गया, तो देश का भला अपने आप हो जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने किसी अन्य देश के साथ अपने गुप्त समझौते का खुलासा नहीं किया है. समझौते के बाद कांग्रेस को भारत के खिलाफ बोलने में मजा आ रहा है. भारत की अच्छी बातों को बुरी तरह से पेश करने में मजा आ रहा है. ऐसा लगता है कि देश के प्रति उनका प्यार कम हो गया है.’’ उन्होंने लोगों को कांग्रेस से सतर्क रहने के लिए कहा.

पर्दे के पीछे से कांग्रेस को चला रही देश विरोधी ताकतें: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे हैं, क्योंकि उसके बड़े नेता मुंह बंद करके बैठे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अब कांग्रेस को पर्दे के पीछे से वो लोग चला रहे हैं, जिनकी देश विरोधी ताकतों से साठगांठ है.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिंदुओं को बांटकर, भारत को तबाह कर देना चाहती है. कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है.’’

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को उसके नेता नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे से ऐसे लोग चला रहे हैं, जो ‘राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ’ मिले हुए हैं. बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में भाजपा की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर लोकतंत्र को ‘लूटतंत्र’ और प्रजातंत्र को ‘परिवारतंत्र’ में बदलने का आरोप लगाया.

Chhattisgarh Elections Congress Narendra Modi