scorecardresearch

होली 'वोकल फॉर लोकल' संकल्प के साथ मनाने की अपील, मन की बात कार्यक्रम बना जनभागीदारी का 'अद्भुत मंच': पीएम मोदी

PM Narendra Modi ने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस बार होली का त्योहार ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ संकल्प के साथ मनाएं.

PM Narendra Modi ने लोगों से अनुरोध किया कि वे इस बार होली का त्योहार ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ संकल्प के साथ मनाएं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

Man Ki Bat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने देखा है कि कोरोना काल के दौरान ई-संजीवनी ऐप के जरिए टेलीकंसल्टेशन एक बड़ा वरदान साबित हुआ है.

PM Narendra Modi said in 98th Episode of Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि 'मन की बात' प्रोग्राम जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत मंच बन गया है. उन्होंने कहा कि जब “समाज की शक्ति बढ़ती है तो देश की शक्ति भी बढ़ती है”. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की 98वीं कड़ी में संवाद के इस माध्यम से उन्होंने पारंपरिक खेलों और भारतीय खेलों को बढ़ावा दिए जाने सहित अपने विभिन्न आह्वानों का उल्लेख किया और कहा कि लोगों ने इनमें बढ़चढ़कर भागीदारी की. मार्च महीने में होली के त्योहार का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से अनुरोध किया कि वे इसे 'वोकल फॉर लोकल' संकल्प के साथ मनाएं.

कोरोना काल में E Sanjeevani ऐप बड़ा वरदान साबित हुआ : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने देखा है कि कोरोना काल में ई-संजीवनी ऐप के जरिए टेलीकंसल्टेशन एक बड़ा वरदान साबित हुआ है. 'मन की बात' अब सैंकड़ा लगाने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस सफर में ‘मन की बात’ को आप सभी ने जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत मंच बना दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आप, अपने मन की शक्ति को तो जानते ही हैं. वैसे ही, समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है, ये हमने ‘मन की बात’ की अलग-अलग कड़ियों में देखा और समझा है. मैंने इन्हें महसूस और स्वीकार भी किया है.

मन की बात कार्यक्रम का विपक्षी दल करते हैं आलोचना: पीएम मोदी

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम की अक्सर आलोचना करते हैं और आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री सिर्फ अपने मन की बात करते हैं जनता की नहीं सुनते हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने टेलीकंसल्टेशन का भी जिक्र किया और कहा कि भारत के लोगों ने तकनीक को कैसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया है, ये इसका जीता-जागता उदाहरण है.

Nokia G22, C32, C22 बजट फोन वर्ल्ड कांग्रेस से पहले लॉन्च, चेक करें कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल

कार्यक्रम में पारंपरिक खेल और खिलौनों का जिक्र करने से मिला बढ़ावा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम में भारत के पारंपरिक खेलों, भारतीय खिलौनों को प्रोत्साहन की बात की थी और लोगों ने इसमें बढ़चढ़कर भागीदारी की. उन्होंने कहा कि जब मैंने भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी, तुरंत उस समय देश में एक लहर सी उठ गई भारतीय खेलों से जुड़ने की, इनमें रमने की, इन्हें सीखने की. जब, भारतीय खिलौनों की बात हुई, तो देश के लोगों ने इसे भी हाथों-हाथ बढ़ावा दे दिया. अब तो भारतीय खिलौनों का इतनी मांग हो गई है कि विदेशों में भी इनकी मांग बहुत बढ़ रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती ‘‘एकता दिवस’’ पर गीत, लोरी और रंगोली से जुड़ी प्रतियोगिताओं और इनके विजेताओं का उल्लेख किया.

(इनपुट : भाषा)

Narendra Modi Prime Minister