/financial-express-hindi/media/post_banners/B62rlPl9hf5TrWoxAF2s.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं. (Express)
PM Narendra Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अर्बन नक्सल अपना भेस बदलकर गुजरात में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य के युवा उनके इरादों को सफल नहीं होने देंगे. अपने गृह राज्य के दौरे पर आए मोदी ने चुनावी माहौल में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तीखे सियासी हमले भी किए. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में भले ही निष्क्रिय दिख रही हो, लेकिन दरअसल उसके कार्यकर्ता गांवों में जाकर लोगों को भाजपा के खिलाफ वोट देने के लिए समझा रहे हैं. पीएम मोदी ने ये बातें सोमवार को भरूच में देश के पहले ‘‘बल्क ड्रग पार्क’’ की आधारशिला रखने के बाद कहीं.
पीएम मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सल यानी शहरी नक्सली नए रूप में गुजरात में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपना चोला बदल लिया है. वह हमारे मासूम और ऊर्जावान युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. इस साल के आखिर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं.
विदेशी ताकतों के एजेंटों को बर्बाद कर देगा गुजरात : मोदी
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सल यानी शहरी नक्सली ऊपर से आकर गुजरात में पैर जमाने की कोशिशें कर रहे हैं. लेकिन हम अपनी युवा पीढ़ी को बर्बाद होने नहीं देंगे. हमें देश को बर्बाद करने पर तुले इन नक्सलियों से अपने युवाओं को बचाना है. वे विदेशी शक्तियों के एजेंट हैं. शहरी नक्सलियों के सामने गुजरात कभी अपना सिर नहीं झुकाएगा, बल्कि विदेशी शक्तियों के ऐसे एजेंटों को गुजरात बर्बाद कर देगा. मोदी ने दावा किया कि 2014 में जब उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तब भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें पायदान पर थी लेकिन आज 5वें स्थान पर पहुंच गई है.
सरदार पटेल और कश्मीर पर भी बोले मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि शहरी नक्सलियों ने सरदार सरोवर बांध की परियोजना को रोकने की कोशिश भी की. जिसके कारण 40-50 साल अदालतों के चक्कर काटने पड़े. उन्होंने कहा कि देश आज़ाद होने के बाद सरदार पटेल ने तमाम रियासतों के विलय के मुद्दों को हल कर दिया, लेकिन कश्मीर का जिम्मा किसी और के पास था, लिहाजा वह अनसुलझा रह गया.
बीजेपी के खिलाफ गांवों में घूम रहे कांग्रेस कार्यकर्ता : मोदी
पीएम मोदी ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस निष्क्रिय दिखती है, लेकिन सच यह है कि उसके कार्यकर्ता चुपचाप गांवों और कस्बों में घूम रहे हैं और लोगों को भाजपा के खिलाफ वोट डालने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों से पूछिए कि क्या वे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर गए हैं? पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को बड़ा दिल रखकर सरदार पटेल के स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर जाना चाहिए.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us