/financial-express-hindi/media/post_banners/pdbPLMsTFAVvAnijbx1R.jpg)
पीएमओ के मुताबिक, 1,309 रेलवे स्टेशन पुनर्विकसित करने के लिए 'अमृत भारत स्टेशन स्कीम' शुरू की गई है. (Photo : PMO/Tweets)
देश भर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरूआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 508 रेलवे स्टेशन को नए सिरे विकसित करने के लिए आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कई स्टेशनों की सूरत बदलने के लिए नींव रखी. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के रेलवे स्टेशन भी नए सिरे से विकसित किए जाने हैं. देश के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने वाले रिडेवलपमेंट प्रोजक्ट पर कुल 24,470 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं.
यूपी के 77 और बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत
प्रधानमंत्री मोदी जिन रेलवे स्टेशन को रिडेवेलप करने की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं. पीएमओ ने बताया कि 24,470 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन रिडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत पुनर्विकसित किए जाने वाले रेलवे स्टेशन बिल्डिंग की डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा. प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते हैं और रेलवे लोगों के लिए परिवहन का पसंदीदा साधन है. पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व को प्राथमिकता दी है. अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत रविवार को 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए आधारशिला रखी गई.
Also Read: Manipur Violence: मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा, 15 घर आग के हवाले, गोली लगने से एक घायल
पश्चिम बंगाल के 37 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत
अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पश्चिम बंगाल में 37 रेलवे स्टेशन 1,503 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किए जाएंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पीएम मोदी द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए रखे गए नींव में राज्य के ये 37 स्टेशन भी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में पुनर्विकसित किए जाने वाले स्टेशन में सियालदह, मालदा टाउन, बोलपुर, बर्द्धमान जंक्शन, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू माल जंक्शन, तारकेश्वर और रामपुरहाट जंक्शन प्रमुख हैं. राज्य में 37 स्टेशन के पुनर्विकास पर 1,503 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है. वही देश भर के 27 राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों को रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर कुल 24,470 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
547.7 करोड़ की लागत से ओडिशा में 25 स्टेशनों की बदलेगी सूरत
ओडिशा में 547.7 करोड़ रुपये की लागत से 25 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. ईस्ट कोस्ट रेलवे के तहत रिडेवलप किए जाने वाले स्टेशनों में ओडिशा के सखीगोपाल, मंचेश्वर, ढेंकनाल, छत्रपुर, अंगुल, पलासा, मेरामंडली, बालूगांव, लिंगराज टेंपिल रोड, तालचर रोड, खुर्दा रोड, कांटाबांजी, बारगढ़ रोड, हीराकुड, रायराखोल, बरपाली, मुनिगुडा, बलांगीर और अन्य शामिल हैं.
2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन स्कीम
दिसंबर 2022 में शुरू की गई ‘अमृत भारत स्टेशन स्कीम’ का मकसद रेलवे स्टेशन के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाएं बढ़ाने के लिए इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करना है. पीएमओ के मुताबिक, 1,309 रेलवे स्टेशन पुनर्विकसित करने के लिए 'अमृत भारत स्टेशन स्कीम' शुरू की गई है.