/financial-express-hindi/media/post_banners/FqRweh6gqgDqgHFgVUri.jpg)
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें इन राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर चलेंगी.
Vande Bharat Express Train: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे ने आज देशभर में नौ वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 24 सितंबर को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किेए. यह पहला अवसर है जब एक साथ 9 सेमी हाईस्पीड ट्रेनें देश में शुरू की गई. इसी के साथ देश में यात्रियों को कम से कम समय में सफर कराने वाली अब 34 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हो गई हैं.
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें इन राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर गुजरेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज़ ट्रेन है, इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस हैं. आइये जानते हैं नई वंदे भारत ट्रेनें किन रुटों पर चलेंगी और कितने समय में यात्रियों को सफर कराएगी.
नई वंदे भारत ट्रेन पटना-हावड़ा, रांची-हावड़ा, के अलावा उदयपुर-जयपुर, जामनगर-अहमदाबाद, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु और विजयवाड़ा-चेन्नई के बीच चलेंगी.
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
पटना और हावड़ा के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए क्रमशः दूसरी और तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होने जा रही है. ट्रेन 532 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 30 मिनट में तय करेगी. यह सुबह 8 बजे पटना से रवाना होगी और 14:30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. फिलहाल दो शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस है. समान दूरी तय करने में 07:55 घंटे लगते हैं. ट्रेन का संचालन पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन द्वारा किया जाएगा.
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के लिए चौथी और झारखंड के लिए पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. ट्रेन का संचालन और रखरखाव दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) जोन द्वारा किया जाएगा. इसके छह घंटे से भी कम समय में 426 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. वर्तमान में, दो शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है. समान दूरी तय करने में 07:10 घंटे का समय लगता है.
Also Read: शाहरुख खान की 'जवान' ने तोड़ा ‘पठान’ का रिकॉर्ड, बनी भारत की अबतक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान के लिए तीसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन और हाई राइज पेंटोग्राफ वाली दूसरी नए जमाने की ट्रेन होगी. ट्रेन का संचालन और रखरखाव उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) जोन द्वारा किया जाएगा. ट्रेन 6 घंटे में 430 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस अगले सप्ताह अपना कमर्शियल आपरेशन शुरू करेगी. ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. इसके नौ घंटे से भी कम समय में 653 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. वर्तमान में, दोनों शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस है. समान दूरी तय करने में 10 घंटे 35 मिनट का समय लगता है.
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 10 घंटे से भी कम समय में दोनों राजधानियों को जोड़ेगी. यह ट्रेन व्यवसायियों, आईटी पेशेवरों, छात्रों आदि के लिए फायदेमंद साबित होगी.
विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
विजयवाड़ा और चेन्नई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे से भी कम समय में 700 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी. अब तक, दोनों शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेनें हमसफ़र एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस हैं. दोनों ट्रेनों को समान दूरी तय करने में क्रमशः 06:30 घंटे और 06:45 घंटे लगते हैं.
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस
केरल की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस इस सप्ताह के अंत में शुरू की जाएगी। ट्रेन तिरुवनंतपुरम को कासरगोड से जोड़ेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार सहित आठ कोच होंगे.
पुरी-भुवनेश्वर-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस
पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत, पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद राज्य की दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. यह 525 किमी की दूरी सात घंटे 45 मिनट में तय करेगी. यह पुरी से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और 12:45 बजे राउरकेला पहुंचेगी. वापसी में नीले और सफेद रंग की ट्रेन राउरकेला से 14:10 बजे प्रस्थान करेगी और 21:40 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा के समय को एक घंटे से अधिक कम कर देगी. यह 330 किमी से अधिक की दूरी पांच घंटे से भी कम समय में तय करेगी. वर्तमान में, दोनों शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस है. यह समान दूरी 05:45 घंटे में तय करती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us