/financial-express-hindi/media/post_banners/QfWuP6O2d3MvgzuH8zr3.jpg)
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक
कांग्रेस पार्टी ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल मौजूदा वक्त में केन्द्र की सरकार और भाजपा नेतृत्व पर दिए बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले राज्यपाल मलिक ने बीते दिनों कहा था कि मुझे भी इशारे दिए जा रहे थे कि चुप हो जाओ तो उपराष्ट्रपति बना देंगे. मगर मैने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में ऐसे कई लोग हैं, जिन पर ईडी, सीबीआई, आईटी डिपार्टमेंट के छापे पड़ सकते है. जानकारी के मुताबिक सत्यपाल मलिक रविवार को राजस्थान दौरे पर गए थे.
कांग्रेस ने मोदी जी को बताया बड़ा कलाकार
सत्यपाल मलिक के बयान पर कांग्रेस को केन्द्र सरकार पर प्रहार करने का एक और मौका मिल गया. कांग्रेस पार्टी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी की रेवड़ियां: सरकार के खिलाफ मत बोलो, मेरे काले कारनामे मत खोलो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा. पार्टी ने अपने इसी ट्वीट में आगे मलिक के बयान को चिन्हित किया और लिखा कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा – मुझे मोदी सरकार से ऑफर था कि सच बोलना बंद कर दो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा. पार्टी ने उनके पीएम मोदी के रेवड़ी वाले बयान की चुटकी ली है. साथ ही वाह मोदी जी वाह कहते हुए उन्हें बड़ा कलाकार बाताया है.
मोदी जी की रेवड़ियां:
— Congress (@INCIndia) September 11, 2022
सरकार के खिलाफ मत बोलो, मेरे काले कारनामे मत खोलो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा।
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा - मुझे मोदी सरकार से ऑफर था कि सच बोलना बंद कर दो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा।
वाह मोदी जी वाह... आप तो बड़े कलाकार निकले।
Petrol, Diesel, Hybrid, CNG or EV: आपके लिए बेहतर है कौन सी कार? अपनी जरूरत के हिसाब से करें फैसला
रेवड़ी कल्चर को लेकर पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर साधा था निशाना
रेवड़ी को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारों के साथ ही विपक्षी पार्टियों के बीच इन दिनों खूब बयान बाजी चल रही है. रेवड़ी शब्द का जिक्र पीएम मोदी ने अपने यूपी के दौरे के दौरान किया था. बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है.ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. अब उनके इस शब्द का मतलब कांग्रेस पार्टी ने सत्यपाल मलिक के बयान के बहाने समझाया है.