/financial-express-hindi/media/post_banners/WDOUxgAdekCxUjZnFRkd.jpg)
PM Narendra Modi addressing the last Mann Ki Baat of 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने साल 2022 की आखिरी मन की बात को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में हम भारतीयों को मास्क पहनने और हाथ धोने जैसी सावधानियों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. मंथली रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 96वें एडिशन में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल का अवलोकन करते हुए कहा कि 2022 कई मायनों में प्रेरक और अद्भुत रहा. इस साल भारत ने आज़ादी के 75 साल पूरे किए और इसी साल अमृत काल का प्रारंभ हुआ.
भारत को इस साल मिली G20 समूह की अध्यक्षता: पीएम मोदी
रविवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुए मन की बात प्रोग्राम में पीएम मोदी ने कहा आज़ादी के 75 साल के मौके पर पूरा देश तिरंगामय हो गया. 6 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी भेजी. उन्होंने बताया कि इस साल भारत को G20 समूह की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी भी मिली है. साल 2023 को G20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है.
Car Insurance Types : आपकी कार के लिए कितने तरह के हैं इंश्योरेंस, किस पॉलिसी के क्या हैं फायदे
ईसा मसीह के जीवन, उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है क्रिसमस : पीएम मोदी
सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भर में धूमधाम से यह त्योहार मनाया जा रहा है. क्रिसमस ईसा मसीह के जीवन, उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है.
पीएम मोदी ने भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि आज हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है. भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी को एक महान राजनेता बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया. हर भारतवासी के ह्रदय में अटल जी के लिए एक खास स्थान है. उनको ह्रदय से नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले गए.
2025 तक भारत को TB मुक्त करने का चल रहा प्रयास: PM नरेंद्र मोदी
रविवार को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत से स्मॉल पॉक्स, पोलियो, गिनी वॉर्म जैसी बिमारियों को समाप्त करके दिखाया है. एक और बिमारी समाप्त होने की कगार पर है जिसका नाम काला अजार है. यह बीमारी बिहार और झारखंड के 4 ज़िलों में सिमट के रह गई है. हम भारत को 2025 तक TB मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं.
मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि UN ने 'नमामि गंगे मिशन' को इकोसिस्टम को पुनर्स्थापित करने वाली दुनिया के टॉप 10 पहल में शामिल किया है. यह और भी खुशी की बात है कि दुनिया भर में ऐसी 160 पहलों में से नमामि गंगे को चुना गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि आज 'मन की बात' का 96वां एपिसोड था. पीएम ने कभीभी मन की बात का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया, हमेशा गैर राजनीतिक उपयोग किया. वह जनता से गैर राजनीतिक विषयों पर समाज और देश को खड़ा करने की बात को कहते हैं.
आज 'मन की बात' का 96वां एपिसोड था लेकिन उन्होंने कभी इसका राजनीतिक उपयोग कभी नहीं किया, हमेशा गैर राजनीतिक उपयोग किया। वह जनता से गैर राजनीतिक विषयों पर समाज और देश को खड़ा करने की बात को कहते हैं: मन की बात पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा pic.twitter.com/MTcXFCKkT4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2022
BHU संस्थापक और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मालवीय भी किए गए याद
आज संसद के सेंट्रल हॉल में पंडित मदन मोहन मालवीय को पुष्पांजलि अर्पित की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को उनकी जन्मजयंती के दिन याद किया.
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने संसद के सेंट्रल हॉल में पंडित मदन मोहन मालवीय को पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/eWvE90NOTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2022