scorecardresearch

पीएम मोदी ने ट्रंप से की बात, कहा - भारत ने मध्यस्थता न कभी स्वीकार की थी, न कभी करेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि किसी मध्यस्थता या व्यापार समझौते की वजह से पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने पर सहमति नहीं बनी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि किसी मध्यस्थता या व्यापार समझौते की वजह से पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने पर सहमति नहीं बनी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi talk to Trump

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से 35 मिनट तक बात की.(Image: Reuters)

PM Narendra Modi speaks to Trump, says India never accepted third party mediation: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अमेरिकी मध्यस्थता को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें साफ-साफ कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने पर सहमति किसी मध्यस्थता या व्यापार समझौते की वजह से नहीं बनी थी. कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच करीब 35 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई. यह कॉल तब हुई जब राष्ट्रपति ट्रंप सम्मेलन से तय कार्यक्रम से पहले रवाना हुए. पीएम मोदी और ट्रंप की ये बातचीत पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली सीधी बातचीत थी.

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष रोकने पर सहमति किसी मध्यस्थता या व्यापार समझौते की वजह से नहीं बनी थी. कनाडा में जी7 सम्मेलन के समापन के तुरंत बाद मोदी ने मंगलवार को ट्रंप से बात की. उन्होंने बताया कि फोन कॉल में यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि भारत ने "कभी भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है, न ही स्वीकार करता है और न ही कभी स्वीकार करेगा. इस मसले पर भारत में पूरी तरह से राजनीतिक एकमत है."

Advertisment

विदेश सचिव ने बताया कि ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या वह कनाडा से लौटते वक्त अमेरिका आ सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए अमेरिका जाने में असमर्थता जतायी है. प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए ट्रंप को भारत आने का न्यौता दिया.

Donald Trump Narendra Modi