/financial-express-hindi/media/post_banners/soUTCOOTRduKYjIJpR4n.jpg)
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से 9वीं बार तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया.
भारत आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर आजादी का 75वां सालगिरह मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस पर आज सोमवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले (Red Fort) के प्राचीर से लगातार 9वीं बार तिरंगा फहराया है. इससे पहले उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. गौरव के इस अहम मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित भी किया. संबोधन की शुरुआत में सावरकर और नेहरू जी का जिक्र करते हुए उन्होंने आज के दिन 10 अहम बातें कही.
सेना को किया सलाम
पीएम मोदी ने कहा कि जिस आवाज को सुनने के लिए हमारे यानी देशवासियों के कान तरस रहे थे आजादी के 75 साल के बाद वो आवाज आज सुनाई दी है. लंबे अरसे बाद पहली बार मेड इन इंडिया तोप ने लाल किले से तिरंगे को सलामी देने का काम किया है. उन्होंने कहा कौन ऐसा हिंदुस्तानी होगा जिसको ये आवाज ताकत नहीं देगी. आत्मनिर्भर भारत के सपने को संगठित स्वरुप में साहस के इस स्वरुप में जिम्मेवारी के साथ अपने कंधे पर उठाने के लिए पीएम मोदी ने सेना के जवानों को सलामी दी.
Independence Day 2022: लाल किले पर देश के इस प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक बार फहराया तिरंगा
आत्मनिर्भर भारत का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल का बच्चा घर में विदेशी खिलौने से नहीं खेलने का संकल्प करता है तब आत्मनिर्भर भारत उसकी रगों में दौड़ता है. भारत मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है. हमें आत्मनिर्भर बनना है, हमें ऊर्जा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनना है. हमें सोलर, विंड एनर्जी का क्षेत्र हो, मिशन हाइड्रोजन, बायो फ्यूल, इलेक्ट्रिक वीइकल पर जाने की बात हो हमें आत्मनिर्भर बनना होगा.
भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि हमें कॉपरेटिव फेडरिज्म के साथ-साथ हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. कुरीतियों पर समय रहते समाधान नहीं किए गए तो ये विकराल रूप ले सकते हैं. इनमें भ्रष्टाचार और भतीजावाद, परिवारवाद प्रमुख हैं. एक तरफ वे लोग हैं जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है, एक तरफ वो लोग हैं जिनको चोरी का माल रखने की जगह नहीं है. हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना है.
India@75: पिछले स्वतंत्रता दिवस के बाद ये 40 शेयर बने मल्टीबैगर, 1 साल में 413% तक दिए रिटर्न
महिलाओं के अनादर पर भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को महिलाओं का अनादर बंद करने का संकल्प लेने का संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस से खेलकूद का मैदान या युद्ध की भूमि देखें, भारत की नारी शक्ति एक नए जोश के साथ आगे आ रही है. जितनी सुविधाएं हम हमारी बेटियों के लिए केंद्रिंत करेंगे, वो बहुत कुछ लौटाकर देंगी.
आतंकवाद का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि ये हिंदुस्तान की मिट्टी है, इस मिट्टी में वो सामर्थ्य है जो शासकों के परे सदियों से जीता रहा है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने डगर डगर चुनौतियां पैदा कीं, निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. सफलता-विफलता, आशा-निराशा न जाने कितने पड़ाव आए, लेकिन इन पड़ाव के बीच भी भारत आगे बढ़ता गया. भारत की विविधता ही जो औरो को बोझ लगती थी, वही शक्ति का एक अटूट प्रमाण है.
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान
पीएम मोदी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री के नारे जय जवान और जय किसान आज भी प्रासंगिक है. देश की ये जरूरत है. हमारे युवा ऐसा कर सकते हैं. हम अनुसंधान में आगे बढ़ेंगे.
आजादी के बाद जन्मा व्यक्ति बना पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में देशवासियों ने मुझे बड़ा दायित्व दिया. आजादी के बाद मैं जन्मा हुआ मैं पहला व्यक्ति था जिसको लाल किले से देशवासियों को गौरव गान करने का अवसर मिला. मैंने अपने आपको उसके लिए समर्पित किया. 8 साल का नतीजा और आजादी के इतने दशक का अनुभव आज 75 साल के अमृत काल की ओर कदम रख रहे हैं. मैं एक ऐसे सामर्थ्य को देख रहा हैं और इसे देखकर गौरव से भर जाता हूं.
बापू और सावरकर को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ्य के साथ कदम बढ़ाने का यह शुभ अवसर है. आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी. आज हम सभी कृतज्ञ हैं पूज्य बापू के, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहब आंबेडकर, वीर सावरकर के जिन्होंने कर्तव्य पथ पर जीवन को खपा दिया. यह देश कृतज्ञ है मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल का.
सरदार पटेल, नेहरू जी को नमन
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की जंग लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले डॉ. राजेंद्र प्रसाद हों, नेहरू जी हों, सरदार वल्लभ भाई पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लाल बहादुर शास्त्री, दीनदयाल उपाध्याय, जय प्रकाश नारायण, लोहिया, विनोबा भावे, नानाजी देशमुख, सुब्रमण्यम भारती ऐसे अनगिनत महापुरुषों को आज नमन करने का अवसर है.
पीएम मोदी ने दिलाए 5 प्रण
पीएम मोदी ने इस अवसर पर 5 प्रण लेने को कहा. इसमें पहला प्रण- अब देश बड़े संकल्प लेकर ही चले, दूसरा प्रण- किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर गुलामी का एक भी अंश अगर अभी भी है तो उसको किसी भी हालत में बचने नहीं देना है, तीसरा प्रण- हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए, चौथा प्रण- एकता और एकजुटता और पांचवां प्रण- नागरिकों का कर्तव्य.