scorecardresearch

किसानों को बड़ा तोहफा; PM मोदी आज 10 हजार FPO की करेंगे शुरुआत, PM-किसान लाभार्थियों को बांटेंगे KCC

PM मोदी ने कहा ​है कि FPO से किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

PM मोदी ने कहा ​है कि FPO से किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

author-image
FE Online
New Update
PM Narendra Modi to celebrate one year of PM-Kisan in UP's Chitrakoot on Feb 29, will distribute Kisan Credit Cards (KCC) to the beneficiaries of the PM-Kisan, unveil setting up of 10,000 farmers producers companies FPOs

Image: PTI

PM Narendra Modi to celebrate one year of PM-Kisan in UP's Chitrakoot on Feb 29, will distribute Kisan Credit Cards (KCC) to the beneficiaries of the PM-Kisan, unveil setting up of 10,000 farmers producers companies FPOs Image: PTI

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज PM-किसान (PM-Kisan) योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर चित्रकूट से देशभर में 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों (FPO) की शुरुआत करेंगे. इस बारे में PM मोदी ने ट्वीट किया है और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी इस बारे में जानकारी दी थी. PM मोदी ने कहा ​है कि एफपीओ से किसानों को तकनीकी, वित्तीय सहयोग एवं बाजार पहुंच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.

Advertisment

PM मोदी ने यह भी एलान किया है पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिए जाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री 29 फरवरी को पीएम-किसान योजना के तहत सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के वितरण का अभियान लॉन्च करेंगे.

,

PM चित्रकूट से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला भी रखने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि यह एक्सप्रेस वे इस क्षेत्र के युवाओं के लिये प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा और इस क्षेत्र में रक्षा कॉरिडोर में मदद करेगा.

FPO के फायदे

छोटे और सीमांत किसानों की संख्या लगभग 86 फीसदी है, जिनके पास देश में 1.1 हेक्टेयर से कम औसत खेती है. इन छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों को कृषि उत्पादन के दौरान भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन किसानों को अपनी आर्थिक कमजोरी के कारण अपने उत्पादों की मार्केटिंग की चुनौती का भी सामना करना पड़ता है.

बयान में कहा गया है कि FPO से छोटे, सीमांत और भूमिहीन किसानों के सामूहीकरण में सहायता होगी ताकि इन मुद्दों से निपटने में किसानों की सामूहिक शक्ति बढ़ सकें. एफपीओ के सदस्य संगठन के तहत अपनी गतिविधियों का प्रबंधन कर सकेंगे ताकि प्रौद्योगिकी, निवेश, वित्त और बाजार तक बेहतर पहुंच हो सके और उनकी आजीविका तेजी से बढ़ सके.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत 2 हेक्टेयर से कम खेतिहर भूमि वाले छोटे व सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. यह धनराशि दो-दो हजार रुपये के रूप में तीन किस्तों में दी जाती है. यह भुगतान योग्य लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ऑनलाइन किया जाता है. इस योजना को 24 फरवरी 2019 को गोरखपुर से लॉन्च किया गया था.

Narendra Modi