scorecardresearch

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी आज भुज में करेंगे स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन, गुजरात को देंगे 4400 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज कच्छ के भुज में ‘स्मृति वन’ स्मारक के उद्घाटन के साथ ही 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी शुरू करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज कच्छ के भुज में ‘स्मृति वन’ स्मारक के उद्घाटन के साथ ही 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं भी शुरू करेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PM Modi to inaugurate 'Smriti Van' memorial, launch projects worth Rs 4,400 cr

पीएम मोदी आज गुजरात में 4400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत के साथ ही रोड शो भी करेंगे. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज अपने गृह प्रदेश को 4400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात देंगे. इसके साथ ही वे आज कच्छ जिले के भुज में ‘स्मृति वन’ स्मारक का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी उद्घाटन के लिए स्मृति वन जाते समय भुज में 3 किलोमीटर लंबे रास्ते पर रोडशो भी करेंगे. गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. जाहिर है उससे पहले मोदी की इस दौरे को चुनावी सियासत से भी जोड़कर देखा जा रहा है. 

स्मृति वन स्मारक गुजरात के भुज में 2001 में आए भयानक भूकंप में मारे गए 13,000 लोगों की याद में बनाया गया है. साथ ही करीब 470 एकड़ इलाके में बना यह स्मारक इस भयानक त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को भी दर्शाता है. पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में सरकारी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्मारक में उन लोगों के नाम लिखे गए हैं, जिनकी भूकंप के कारण मौत हुई थी. साथ इसमें अत्याधुनिक ‘स्मृति वन भूकंप संग्रहालय’ भी है. यह संग्रहालय 2001 के भूकंप के बाद गुजरात की हालत, पुनर्निर्माण की कोशिशों और उनकी कामयाबी की कहानियों को दिखाता है. 

Advertisment

861 दिन बाद होगा भारत-पाक क्रिकेट मैच, कहां-कितने बजे देख सकते हैं मुकाबला, जानें हर डिटेल

स्मृति वन स्मारक के जरिए न सिर्फ भूकंप पीड़ितों को याद किया गया है, बल्कि इसके जरिए इसके माध्यम से तरह-तरह की आपदाओं से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी भी दी गई है. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें एक 5D सिम्युलेटर भी बनाया है, जिसकी मदद से 2001 के भयानक भूकंप को महसूस किया जा सकता है. इसके अलावा मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अलग से एक ब्लॉक बनाया गया है. 

प्रधानमंत्री मोदी स्मृति वन के अलावा जिले के 948 गांवों और 10 कस्बों में सिंचाई और पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का भी उद्घाटन करेंगे. वह भुज में एक क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, सरहद डेयरी के एक नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग संयंत्र, गांधीधाम में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, अंजार में वीर बाल स्मारक और नखत्राणा में भुज 2 पावर सब-स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे. 

NEET Re-Exam Date: इन उम्मीदवारों को फिर देनी होगी नीट की परीक्षा, इस दिन होगा टेस्ट

इन कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी भारत में जापान की कंपनी सुजुकी के 40 साल पूरे होने के मौके पर गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वे गुजरात के हंसलपुर में सुजुकी मोटर की तरफ से बनाई जा रही गुजरात इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी निर्माण की सुविधा और हरियाणा के खरखौदा में मारुति सुजुकी के वाहन निर्माण केंद्र की आधारशिला भी टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखेंगे.

Maruti Suzuki Suzuki Narendra Modi Prime Minister Gujarat