scorecardresearch

अलर्ट! 'PM योजना' और 'प्रधानमंत्री लोन योजना' नाम की स्कीम हैं फेक, न आएं झांसे में

यह जानकारी PIB Fact Check ने ट्वीट के जरिए दी है.

यह जानकारी PIB Fact Check ने ट्वीट के जरिए दी है.

author-image
Ritika Singh
New Update
PM Yojna and pradhan mantri loan yojna schemes are fake, do not fall prey, alerts pib fact check

PM Yojna and pradhan mantri loan yojna schemes are fake, do not fall prey, alerts pib fact check

केन्द्र सरकार की ओर से 'PM योजना' और 'प्रधानमंत्री लोन योजना' नाम से कोई भी स्कीम नहीं चलाई जा रही है. ये दोनों स्कीम फर्जी हैं. यह जानकारी PIB Fact Check ने ट्वीट के जरिए दी है. PIB Fact Check का कहना है इन दोनों स्कीम्स के नाम पर आम जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा सावधान रहें. 'PM योजना' और 'प्रधानमंत्री लोन योजना' नाम की कोई भी स्कीम सरकार नहीं चला रही है.

Advertisment

लोगों को PM योजना के नाम से जो मैसेज आ रहा है, उसमें PM योजना के तहत व्यक्ति की पेंशन जनरेट होने की बात कही जा रही है. साथ में एक लिंक भी दिया जा रहा है, जिस पर व्यक्ति से अपनी डिटेल्स कन्फर्म कराने को कहा जा रहा है.

,

वहीं प्रधानमंत्री लोन योजना को लेकर कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार "प्रधानमंत्री लोन योजना' के तहत सभी आवेदनकर्ताओं को 2,00,000 रु की राशि दे रही है. यह राशि आधार कार्ड धारकों के खाते में आ रही है. PIB Fact Check ने इन दोनों तरह के दावों को फेक करार दिया है.

,

Bank Holiday: लगातार 8 दिन बंद रह सकते हैं बैंक, इसी हफ्ते निपटा लें जरूरी काम

क्या है PIB Fact Check

PIB Fact Check केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करता है. सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है. कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है.

Pib