scorecardresearch

विलय के बाद नहीं बदलेगा PNB का नाम, बैंक ने किया स्पष्ट

PNB की तरफ से यह वक्तव्य ऐसे समय आया है, जब UBI के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार विलय के बाद बनने वाले नए बैंक का नया नाम और चिन्ह घोषित कर सकती है.

PNB की तरफ से यह वक्तव्य ऐसे समय आया है, जब UBI के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार विलय के बाद बनने वाले नए बैंक का नया नाम और चिन्ह घोषित कर सकती है.

author-image
PTI
New Update
विलय के बाद नहीं बदलेगा PNB का नाम, बैंक ने किया स्पष्ट

PNB says no proposal for changing bank's name following the merger of Oriental Bank of Commerce (OBC) and United Bank of India (UBI) with itself Image: Reuters

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मंगलवार को कहा कि दो अन्य बैंकों के विलय के बाद बैंक का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के दो अन्य बैंकों ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के विलय का फैसला किया है. PNB की तरफ से यह वक्तव्य ऐसे समय आया है, जब UBI के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार विलय के बाद बनने वाले नए बैंक का नया नाम और चिन्ह घोषित कर सकती है.

Advertisment

तीनों बैंकों का विलय एक अप्रैल 2020 से अस्तित्व में आ जाएगा. PNB ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब नेशनल बैंक यह स्पष्ट करता है कि बैंक का नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है.’’

,

विलय के बाद बन जाएगा दूसरा सबसे बड़ा बैंक​

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का एक दूसरे में विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी. OBC और UBI बैंक का PNB में विलय करने का फैसला किया गया. इस विलय के बाद PNB सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा.

इसके अलावा सिंडीकेट बैंक का केनरा बैंक में, इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ और आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ विलय करने की घोषणा की गई.

समानता रखने की मांग

ओबीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार जैन ने कहा कि ओबीसी, यूबीआई और पीएनबी का प्रस्तावित विलय समानता के आधार पर होगा. हमने वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि तीनों बैंकों के विलय के बाद बनने वाले बैंक का नाम या तो तीनों बैंकों से अलग होना चाहिए अथवा यह नाम तीनों की पुरानी पहचान को बरकरार रखते हुए रखा जाना चाहिए. इससे नए नाम में तीनों की समान भागीदारी का एहसास होगा.

इससे पहले इस तरह का विलय विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में हो चुका है, जहां विलय के बाद सबसे बड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के नाम पर ही नए बैंक का नाम रखा गया.

Punjab National Bank United Bank Of India Oriental Bank Of Commerce