/financial-express-hindi/media/post_banners/GZ4aDB36lcKSwtcj2Bf1.jpg)
Uttarakhand New CM: गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे.
Uttarakhand New CM: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो गई है. गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें नया नेता चुना गया है. तीरथ सिंह रावत आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही वह 21 साल में राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद मंगलवार शाम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. आज सुबह भाजपा कार्यालय पर बुलाई विधायक दल की बैठक में नए सीएम के रूप में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी.
सीएम बनने के बाद क्या कहा
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के प्रभारी रमन सिंह, रमेश पोखरियाल के अलावा कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, दुष्यंत कुमार गौतम, यशपाल आर्य, रेखा वर्मा समेत उत्तराखंड से भाजपा के तमाम सांसद और विधायक मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के नाम का एलान होने पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दी है. मैं गांव से आया हुआ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, मैंने कभी इस बात की कल्पना नहीं की थी. जनता के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.
कौन हैं तीरथ सिंह रावत
तीरथ सिंह रावत वर्ष 2000 में नवगठित उत्तराखंड के प्रथम शिक्षा मंत्री चुने गए थे. वह फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में तीरथ सिंह रावत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ साथ गढ़वाल लोकसभा से सांसद भी हैं. पौड़ी सीट से भाजपा के उम्मीदवार के अतिरिक्त 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें हिमाचल प्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया था. 2012 में चौबटाखाल विधान सभा से विधायक निर्वाचित हुए थे. इसके पहले वर्ष 1983 से 1988 तक वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे हैं. वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (उत्तराखंड) के संगठन मंत्री और राष्ट्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.