scorecardresearch

Poonch Terror Attack: आतंकी घुसपैठ की जनवरी में थी जानकारी, फिर भी हमले में 5 जवान शहीद, सेना का क्या है कहना?

Poonch Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पूंछ में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें देश ने 5 वीर जवानों को गवां दिया. यह घटना पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ, जहां सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई.

Poonch Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पूंछ में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें देश ने 5 वीर जवानों को गवां दिया. यह घटना पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ, जहां सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
indian army

Poonch Terror Attack: आतंकी हमले की जांच करने के लिए NIA की विशेष टीम पुंछ में पहुंच गई है.

Poonch Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पूंछ में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें देश ने 5 वीर जवानों को गवां दिया. यह घटना पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर हुआ, जहां सेना की गाड़ी में भीषण आग लग गई. आर्मी के मुताबिक ये एक आतंकी हमला था और इसे तब अंजाम दिया गया जब राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से सेना का वाहन गुजर रहा था. इस दौरान आतंकवादियों ने गाड़ी पर पर गोलीबारी की और कई ग्रेनेड फेके. गोलीबारी में पंजाब के हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह और ओडिशा के एल/एनके देवाशीष बसवाल शाहिद हो गए. आतंकी हमले की जांच करने के लिए NIA की विशेष टीम पुंछ में पहुंच गई है.

सेना ने दिया बयान

उधमपुर स्थित वेस्टर्न कमांड ने एक बयान में कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जब उनके वाहन पर "अज्ञात आतंकवादियों" ने गोलीबारी की. उन्होंने "भारी बारिश और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाया." बयान में कहा गया, "आतंकवादियों द्वारा संभावित ग्रेनेड के इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई. " यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई थी. वेस्टर्न कमांड ने कहा, "इस क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच कर्मियों ने दुर्भाग्य से इस घटना में अपनी जान गंवा दी है." बयान में कहा गया, "गंभीर रूप से घायल एक अन्य सैनिक को तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है. अपराधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है."

Advertisment

Elon Musk Action: ट्विटर ने किया ब्लू टिक हटाना शुरू, योगी आदित्यनाथ, कोहली, शाहरुख खान समेत इन लोगों के अकाउंट नहीं रहे वेरिफाइड

जनवरी में मिली थी आतंकी घुसपैठ की जानकारी

इससे पहले जनवरी में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा था कि घाटी में आतंकवाद रोधी ग्रिड मजबूत होने के बावजूद, पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में घुसपैठ के प्रयासों की घटनाएं हुई हैं. राजौरी सेक्टर, जहां गुरुवार को हमला हुआ है यह पीर पंजाल रेंज के दक्षिण में है. उन्होंने कहा कि फरवरी 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ संघर्ष विराम समझौता नियंत्रण रेखा और पश्चिमी सीमाओं पर अच्छी तरह से कायम है.
गुरुवार का हमला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के एक हफ्ते बाद आया है. उन्होंने मई में श्रीनगर में होने वाली जी20 बैठक की तैयारियों की भी समीक्षा की और सभी एजेंसियों से आयोजन की सफलता के लिए समन्वित तरीके से काम करने को कहा था.

Fight Against Terror Indian Army Terrorism