scorecardresearch

Post Office Interest Rate: दो दिन में लॉक कर लें हायर इंटरेस्ट रेट, 1 अक्टूबर से घट सकती हैं पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरें

Post Office Savings Schemes: अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो PPF, SCSS, SSY जैसी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में हायर इंटरेस्ट रेट लॉक करने के लिए आपके पास अब सिर्फ 2 दिन से भी कम समय बचा है.

Post Office Savings Schemes: अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं, तो PPF, SCSS, SSY जैसी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में हायर इंटरेस्ट रेट लॉक करने के लिए आपके पास अब सिर्फ 2 दिन से भी कम समय बचा है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Post Office from India post

पोस्ट ऑफिस स्कीम पर फिलहाल कितना ब्याज मिल रहा है, यह निवेश से पहले स्कीम के हिसाब से जरूर चेक कर लें.(Image: X/@IndiaPostOffice)

Post Office Schemes Interest Rates: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में 1 अक्टूबर से कटौती की संभावना जताई जा रही है. यह बदलाव मौद्रिक नीति और आर्थिक हालात को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है. अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं, तो PPF, SCSS, SSY जैसी सरकारी बचत योजनाओं में पैसे लगाने के लिए आपके पास अब सिर्फ 2 दिन से भी कम समय बचा है.

वित्त मंत्रालय हर तीन महीने में PPF, SCSS और SSY समेत पोस्ट ऑफिस की सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करता है और रिवाइज्ड रेट का ऐलान करता है. इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर–दिसंबर 2025) के लिए नई ब्याज दरों का एलान इस महीने की अंतिम तारीख, यानी कल 30 सितंबर, को किया जाना है. अगर वित्त मंत्रालय की तरफ से पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की दरें घटाई जाती हैं तो निवेशकों को कम ब्याज दरों पर ही रकम जमा करनी पड़ेगी. ऐसे में, हायर इंटरेस्ट चाहने वाले लोग कल तक इन स्कीम्स में अपनी सेविंग लॉक कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस स्कीम पर फिलहाल कितना ब्याज मिल रहा है, यह निवेश से पहले स्कीम के हिसाब से जरूर चेक कर लें.

Advertisment

पिछले 6 क्वॉर्टर से नहीं बदलीं ब्याज दरें

ऐसा लगातार छठी तिमाही में हुआ जब इन स्कीम्स की दरें जस की तस रखी गईं. इसका मतलब है कि निवेशकों को फिलहाल वही रिटर्न मिल रहा है जो अप्रैल-जून तिमाही में तय हुआ था. अब सवाल ये है कि क्या अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में इसमें कोई बदलाव देखने को मिलेगा. जिन स्कीम्स की ब्याज दरों पर फैसला होना है उनमें ये सबसे लोकप्रिय हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना 

सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY में इस समय 8.2% सालाना ब्याज दिया जा रहा है. यह स्कीम खासतौर पर बेटियों की पढ़ाई और शादी के खर्च को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसमें सालाना आधार पर ब्याज जुड़ता है और कंपाउंड होकर आगे बढ़ता है.

सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम

सीनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम (SCSS) भी 8.2% सालाना ब्याज देती है. इसमें खास बात यह है कि ब्याज की रकम हर तीन महीने में सीधे खाते में आती है. इसलिए रिटायर लोगों के लिए यह एक स्थिर इनकम का भरोसेमंद जरिया माना जाता है.

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

अगर किसी को हर महीने तय इनकम चाहिए तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) बेहतर विकल्प है. इसमें 7.4% सालाना ब्याज मिलता है और यह रकम हर महीने सीधे खाते में पहुंचती है.

PPF और NSC 

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) लंबे समय के लिए सबसे लोकप्रिय योजनाओं में शामिल है. इसमें 7.1% सालाना ब्याज मिलता है जो टैक्स फ्री होता है. वहीं नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 7.7% ब्याज तय है. दोनों ही स्कीमें सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए बेहतरीन मानी जाती हैं.

किसान विकास पत्र और पोस्ट ऑफिस एफडी

किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5% ब्याज मिल रहा है और यह पैसा तय समय में दोगुना हो जाता है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट यानी पोस्ट ऑफिस एफडी पर ब्याज दरें अलग-अलग टेन्योर पर निर्भर करती हैं. तीन साल के एफडी पर 7.1% और पांच साल के एफडी पर 7.5% ब्याज तय है.

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA) पर सालाना 4% की दर से ब्याज मिल रहा है. खास बात यह है कि यह दर पिछले 14 साल से एक जैसी बनी हुई है. दिसंबर 2011 के बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आगे क्या है उम्मीद?

अब सारी नजरें 30 सितंबर को होने वाली घोषणा पर टिकी हैं. महंगाई और ब्याज दरों के मौजूदा माहौल को देखते हुए सरकार बदलाव कर सकती है. आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा कि PPF, SCSS और SSY जैसी लोकप्रिय स्कीम्स में रिटर्न उतना ही रहेगा या फिर उसमें कोई बदलाव होगा.

Post Office Small Savings Post Office Savings Post Office