scorecardresearch

BJP-Congress poster war: चुनावी माहौल में पोस्टर की जंग, बीजेपी ने राहुल गांधी को बनाया 'रावण', तो कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया 'अडानी का पपेट'

BJP Poster On Rahul Gandhi : बीजेपी ने राहुल गांधी को 'रावण' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर शेयर किया, जवाब में कांग्रेस ने ऐसा पोस्टर शेयर किया जिसमें पीएम मोदी को अडाणी की 'कठपुतली' दिखाया गया है.

BJP Poster On Rahul Gandhi : बीजेपी ने राहुल गांधी को 'रावण' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर शेयर किया, जवाब में कांग्रेस ने ऐसा पोस्टर शेयर किया जिसमें पीएम मोदी को अडाणी की 'कठपुतली' दिखाया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Poster war, BJP vs Congress, Rahul Gandhi as Ravan, PM Modi as Adani's puppet, Jairam Ramesh, KC Venugopal, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Priyanka Gandhi, George Soros, Gautam Adani, पोस्टर वॉर, बीजेपी बनाम कांग्रेस, राहुल गांधी को दिखाया रावण, पीएम मोदी को बनाया अडानी की कठपुतली, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी, जॉर्ज सोरोस, गौतम अडानी

भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार: बीजेपी ने राहुल गांधी को 'रावण' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर जारी किया तो जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी को 'अडानी की कठपुतली' बता दिया. (Posters shared on X by @BJP4India, @INCIndia)

Poster War | BJP on Rahul Gandhi, BJP-Congress poster war, 'Ravan' vs 'Adani's Puppet' : देश की राजनीति में जैसे-जैसे चुनाव का रंग चढ़ रहा है, बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग और तीखी होती जा रही है. देश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में एक-दूसरे के नेताओं को नीचा दिखाने की ऐसी होड़ मची है, जिसमें शालीनता और मर्यादा की जगह लगातार तंग होती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही 'पोस्टर युद्ध' हो रहा है.

बीजेपी ने जारी किया राहुल गांधी को रावण दिखाने वाला पोस्टर

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (@BJP4India/X) पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाला पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर रावण के गेटअप में बनाई गई राहुल गांधी की मॉर्फ की हुई तस्वीर के ऊपर लिखा है "भारत खतरे में है," जबकि पोस्टर के निचले हिस्से में लिखा है, "रावण : कांग्रेस पार्टी का प्रोडक्शन, जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित." यह खबर लिखे जाने तक यह पोस्टर इस हैंडल पर पिन किया हुआ था. पोस्टर को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है, "यह नए जमाने का रावण है. वह दुष्ट है. धर्म विरोधी है. राम विरोधी है. उसका लक्ष्य है भारत को नष्ट करना."

Advertisment

वे राहुल गांधी की हत्या करवाना चाहते हैं : वेणुगोपाल

बीजेपी के इस पोस्टर पर कांग्रेस के नेताओं ने जमकर निशाना साधा. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तो यहां तक कह दिया कि इसके पीछे राहुल गांधी की हत्या करने का इरादा नजर आ रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "श्री राहुल गांधी की तुलना रावण से करने वाले बीजेपी के ग्राफिक की जितनी निंदा की जाए कम है. उनके दुष्टतापूर्ण इरादे साफ दिख रहे हैं, वे उनकी (राहुल गांधी) की हत्या करवाना चाहते हैं, जो पहले ही अपने पिता और दादी को हत्या की वजह से गवां चुके हैं. राजनीति के चक्कर में ये लोग राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा पहले ही हटा चुके हैं. उनके सुरक्षा प्राप्त घर से बाहर करने के बाद इन लोगों ने उन्हें अनुरोध करने के बावजूद दूसरा घर भी आवंटित नहीं किया है. यह सारी बातें बीजेपी की सुनियोजित साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं, जिसके तहते वे अपने सबसे प्रखर आलोचक को खत्म करना चाहते हैं, जो उनकी नफरत भरी विचारधारा की जड़ पर हमला करता है."

राहुल के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश : जयराम रमेश

कांग्रेस के एक और नेता जयराम रमेश ने भी इस पोस्टर के लिए बीजेपी की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "BJP के ऑफिशल हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है - कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं. प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है. लेकिन अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद ख़तरनाक भी है. हम डरने वाले नहीं हैं!"

जयराम रमेश ने महात्मा गांधी के कार्टून की याद दिलाई

जयराम रमेश ने एक और पोस्ट में महात्मा गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाली एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यह कार्टून 1945 में अग्रणी पत्रिका में छपा था, जिसका सम्पादक नाथूराम गोडसे था. तीर चलाने वालों में एक सावरकर है. गांधी और कांग्रेस हमेशा से इनके निशाने पर रहे हैं, लेकिन न तब डरे थे, न आज डरे हैं और न ही आगे डरने वाले हैं."

Also read :एशियाड में इंडियन मेन्स हॉकी टीम ने चौथी बार जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, नड्डा से पूछा सवाल

कांग्रेस के कई और नेताओं ने भी बीजेपी के पोस्टर पर निशाना साधा. राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, "सर्वश्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री जेपी नड्डा जी! आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है? ज़्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की क़सम खायी थी. क्या वादों की तरह क़समें भी भूल गये?"

Also read : SC questions ED: सुप्रीम कोर्ट का ED से सवाल, सिसोदिया के खिलाफ कहां हैं सबूत? उन तक नहीं पहुंचा कोई पैसा?

कांग्रेस ने जारी किया पीएम मोदी को 'पपेट' बताने वाला पोस्टर

कांग्रेस ने राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले पोस्टर की तीखी आलोचना करने के साथ ही साथ पीएम मोदी को 'अडानी की कठपुतली' बताने वाले एक पोस्टर के जरिए बीजेपी पर तीखा पलटवार भी किया है. कांग्रेस के इस पोस्टर में ऊपर अंग्रेजी में अडानी (ADANI) लिखा है, जिससे निकलने वाली डोरियां नीचे खड़े पीएम मोदी के हाथों में बंधी हुई दिखाई गई हैं. कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल पर इसे शेयर करते हुए लिखा है, "इनकी डोर उसके हाथ में है."

बीजेपी ने राहुल को बताया विदेशी ताकतों की कठपुतली

कांग्रेस का यह पोस्टर सामने आने के कुछ ही देर बाद बीजेपी ने भी इसी तर्ज पर पलटवार करते हुए एक और पोस्टर जारी कर दिया, जिसमें राहुल गांधी की डोर जॉर्ज सोरोस के हाथों में बंधी दिखाई गई है. इसे शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है, "विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली…"

पिछले कई दिनों से जारी इस पोस्टर में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. वो पीएम मोदी को "जुमला बॉय" (Jumla Boy) और "सबसे बड़ा झूठा" (The Biggest Liar) बताने वाले पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है. दोनों पार्टियों के तेवर बता रहे हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, पोस्टरों की इस जंग में और तेजी देखने को मिल सकती है.

Assembly Elections Lok Sabha Elections Bjp Congress Narendra Modi Rahul Gandhi