/financial-express-hindi/media/post_banners/L0c9Gbtoq9gqdntsGG1Z.jpg)
भाजपा-कांग्रेस में पोस्टर वार: बीजेपी ने राहुल गांधी को 'रावण' के रूप में दिखाने वाला पोस्टर जारी किया तो जवाब में कांग्रेस ने पीएम मोदी को 'अडानी की कठपुतली' बता दिया. (Posters shared on X by @BJP4India, @INCIndia)
Poster War | BJP on Rahul Gandhi, BJP-Congress poster war, 'Ravan' vs 'Adani's Puppet' : देश की राजनीति में जैसे-जैसे चुनाव का रंग चढ़ रहा है, बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग और तीखी होती जा रही है. देश की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में एक-दूसरे के नेताओं को नीचा दिखाने की ऐसी होड़ मची है, जिसमें शालीनता और मर्यादा की जगह लगातार तंग होती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और कांग्रेस के बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही 'पोस्टर युद्ध' हो रहा है.
बीजेपी ने जारी किया राहुल गांधी को रावण दिखाने वाला पोस्टर
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (@BJP4India/X) पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाला पोस्टर जारी किया है. पोस्टर पर रावण के गेटअप में बनाई गई राहुल गांधी की मॉर्फ की हुई तस्वीर के ऊपर लिखा है "भारत खतरे में है," जबकि पोस्टर के निचले हिस्से में लिखा है, "रावण : कांग्रेस पार्टी का प्रोडक्शन, जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित." यह खबर लिखे जाने तक यह पोस्टर इस हैंडल पर पिन किया हुआ था. पोस्टर को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है, "यह नए जमाने का रावण है. वह दुष्ट है. धर्म विरोधी है. राम विरोधी है. उसका लक्ष्य है भारत को नष्ट करना."
The new age Ravan is here. He is Evil. Anti Dharma. Anti Ram. His aim is to destroy Bharat. pic.twitter.com/AwDKxJpDHB
— BJP (@BJP4India) October 5, 2023
वे राहुल गांधी की हत्या करवाना चाहते हैं : वेणुगोपाल
बीजेपी के इस पोस्टर पर कांग्रेस के नेताओं ने जमकर निशाना साधा. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तो यहां तक कह दिया कि इसके पीछे राहुल गांधी की हत्या करने का इरादा नजर आ रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "श्री राहुल गांधी की तुलना रावण से करने वाले बीजेपी के ग्राफिक की जितनी निंदा की जाए कम है. उनके दुष्टतापूर्ण इरादे साफ दिख रहे हैं, वे उनकी (राहुल गांधी) की हत्या करवाना चाहते हैं, जो पहले ही अपने पिता और दादी को हत्या की वजह से गवां चुके हैं. राजनीति के चक्कर में ये लोग राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा पहले ही हटा चुके हैं. उनके सुरक्षा प्राप्त घर से बाहर करने के बाद इन लोगों ने उन्हें अनुरोध करने के बावजूद दूसरा घर भी आवंटित नहीं किया है. यह सारी बातें बीजेपी की सुनियोजित साजिश की तरफ इशारा कर रही हैं, जिसके तहते वे अपने सबसे प्रखर आलोचक को खत्म करना चाहते हैं, जो उनकी नफरत भरी विचारधारा की जड़ पर हमला करता है."
राहुल के खिलाफ हिंसा भड़काने की कोशिश : जयराम रमेश
कांग्रेस के एक और नेता जयराम रमेश ने भी इस पोस्टर के लिए बीजेपी की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "BJP के ऑफिशल हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है - कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं. प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है. लेकिन अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद ख़तरनाक भी है. हम डरने वाले नहीं हैं!"
BJP के ऑफिशल हैंडल पर @RahulGandhi को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है — एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की… https://t.co/fyfiX2K1r7
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 5, 2023
जयराम रमेश ने महात्मा गांधी के कार्टून की याद दिलाई
जयराम रमेश ने एक और पोस्ट में महात्मा गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाली एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यह कार्टून 1945 में अग्रणी पत्रिका में छपा था, जिसका सम्पादक नाथूराम गोडसे था. तीर चलाने वालों में एक सावरकर है. गांधी और कांग्रेस हमेशा से इनके निशाने पर रहे हैं, लेकिन न तब डरे थे, न आज डरे हैं और न ही आगे डरने वाले हैं."
यह कार्टून 1945 में अग्रणी पत्रिका में छपा था, जिसका सम्पादक नाथूराम गोडसे था। तीर चलाने वालों में एक सावरकर है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 5, 2023
गांधी और कांग्रेस हमेशा से इनके निशाने पर रहे हैं, लेकिन न तब डरे थे, न आज डरे हैं और न ही आगे डरने वाले हैं। https://t.co/fyfiX2JtBzpic.twitter.com/HkuyYTrWke
Also read :एशियाड में इंडियन मेन्स हॉकी टीम ने चौथी बार जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, नड्डा से पूछा सवाल
कांग्रेस के कई और नेताओं ने भी बीजेपी के पोस्टर पर निशाना साधा. राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, "सर्वश्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री जेपी नड्डा जी! आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है? ज़्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की क़सम खायी थी. क्या वादों की तरह क़समें भी भूल गये?"
सर्वश्री @narendramodi जी एवं श्री @JPNadda जी! आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 5, 2023
आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है ?
ज़्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की क़सम…
कांग्रेस ने जारी किया पीएम मोदी को 'पपेट' बताने वाला पोस्टर
कांग्रेस ने राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले पोस्टर की तीखी आलोचना करने के साथ ही साथ पीएम मोदी को 'अडानी की कठपुतली' बताने वाले एक पोस्टर के जरिए बीजेपी पर तीखा पलटवार भी किया है. कांग्रेस के इस पोस्टर में ऊपर अंग्रेजी में अडानी (ADANI) लिखा है, जिससे निकलने वाली डोरियां नीचे खड़े पीएम मोदी के हाथों में बंधी हुई दिखाई गई हैं. कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल पर इसे शेयर करते हुए लिखा है, "इनकी डोर उसके हाथ में है."
इनकी डोर उसके हाथ में है pic.twitter.com/Fl4aW7ZmxN
— Congress (@INCIndia) October 6, 2023
बीजेपी ने राहुल को बताया विदेशी ताकतों की कठपुतली
कांग्रेस का यह पोस्टर सामने आने के कुछ ही देर बाद बीजेपी ने भी इसी तर्ज पर पलटवार करते हुए एक और पोस्टर जारी कर दिया, जिसमें राहुल गांधी की डोर जॉर्ज सोरोस के हाथों में बंधी दिखाई गई है. इसे शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा है, "विदेशी ताकतों के हाथ की कठपुतली…"
Puppet in the hand of foreign powers… pic.twitter.com/PKeR0yhUmD
— BJP (@BJP4India) October 6, 2023
पिछले कई दिनों से जारी इस पोस्टर में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. वो पीएम मोदी को "जुमला बॉय" (Jumla Boy) और "सबसे बड़ा झूठा" (The Biggest Liar) बताने वाले पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी है. दोनों पार्टियों के तेवर बता रहे हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, पोस्टरों की इस जंग में और तेजी देखने को मिल सकती है.