/financial-express-hindi/media/media_files/bDphtFvt4nTFpW0Yuac9.jpg)
प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बड़ा दावा किया है. (Photo: Indian Express)
प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के भाजपा से नाता जोड़ने पर एनडीए गठबंधन को फायदा होगा. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बीजेपी के रणनीति के बारे में भी बताया. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन में इसलिए शामिल किया ताकि विपक्षी गठबंधन INDIA को बड़ा झटका लगे और INDIA अलॉयंस को खत्म किया जा सके. प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम एक्सप्रेस अड्डा (Express Adda) में बतौर गेस्ट पहुंचे प्रशांत किशोर ने बातचीत के दौरान बिहार के मौजूदा सीएम को लेकर ये बातें कही.
नीतीश कुमार के करीबी रह चुके हैं प्रशांत किशोर
प्रशात किशोर एक समय में नीतीश कुमार के बहुत करीबी रहे हैं. वे नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. हाल ही में बिहार में महागठबंधन को छोड़कर एनडीए गठबंधन के नेतृत्व में नीतीश कुमार ने नौवीं मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह विपक्षी दलों को एकजुट करने वाले INDIA अलॉयंस के को-ऑर्किटेक्ट रहे हैं. हालांकि फिलहाल नीतीश कुमार ने INDIA अलॉयंस से खुद को अलग कर लिया है.
एक्सप्रेस अड्डा में बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर बिहार और देश की राजनीति को लेकर कई दिलचस्प बातें भी कही हैं. नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियों में उनकी पूरी बातचीत सुनिए.
राहुल गांधी की यात्रा का नही है कोई मतलब: प्रशांत किशोर
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का कोई मतलब नहीं है. एक्सप्रेस अड्डा में बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से महीनों पहले मणिपुर से शुरू हुई राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की यात्रा का कोई तर्क नहीं समझ आता है. ऐसे समय में जब उन्हें राजनीति के केंद्र में होना चाहिए, वह पूर्वोत्तर में एक यात्रा करने में व्यस्त हैं. क्षेत्रों का दौरा करना ठीक है लेकिन केंद्र को छोड़ना निश्चित रूप से समझदारी भरा कदम नहीं है. हालांकि मुझे पता नहीं है कि इस तरह कदम उठाने के लिए उन्हें कौन नसीहत दे रहा है.