/financial-express-hindi/media/post_banners/1G2RglCygimpDYKV7uar.jpg)
राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना अगले हफ्ते 15 जून को जारी होगी और सभी उम्मीदवार 29 जून तक अपना नामांकन करा सकेंगे.
President Election 2022: देश के अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस सर्वोच्च पद के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना अगले हफ्ते 15 जून को जारी होगी और सभी उम्मीदवार 29 जून तक अपना नामांकन करा सकेंगे. राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा जिसके नतीजे तीन दिन बाद 21 जुलाई को आएंगे. देश के मौीजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है. उन्होंने 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी.
Investment Tips: गाढ़ी कमाई के निवेश के लिए शानदार टिप्स, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम तारीखें
- 15 जून- अधिसूचना जारी होगी.
- 29 जून- नामांकन की अंतिम तारीख.
- 30 जून- नामांकन की जांच.
- 2 जुलाई- नामांकन वापसी की अंतिम तारीख.
- 18 जुलाई - मतदान
- 21 जुलाई - मतगणना
- 25 जुलाई - शपथग्रहण
Real Estate vs Mutual Funds: रियल एस्टेट या म्यूचुअल फंड, निवेश के लिए कौन है बेहतर विकल्प
राष्ट्रपति के लिए कौन करता है मतदान
देश के सबसे बड़े पद के लिए संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में चुनकर आए सांसदों के अलावा दिल्ली और पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य मतदान करते हैं. लोकसभा, राज्यसभा या विधानसभाओं के नॉमिनेटेड यानी मनोनीत सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं कर सकते. इसी तरह विधान परिषद के सदस्य भी मतदान में हिस्सा नहीं लेते.
2017 में राष्ट्रपति बने थे रामनाथ कोविंद
रामनाथ कोविंद 2017 में राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के राज्यपाल थे. राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 65.65 फीसदी वोट हासिल हुए थे, जबकि लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार को 34.35 फीसदी मत मिले थे. केआर नारायण के बाद कोविंद देश के दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो अनुसूचित जाति से आते हैं.