scorecardresearch

राष्ट्रपति मुर्मू, राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी ईद-उल-फितर की बधाई, पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कामना की. पीएम मोदी ने देशवासियों को कहा- ईद मुबारक."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कामना की. पीएम मोदी ने देशवासियों को कहा- ईद मुबारक."

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Eid Mubarak

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा- सभी को ईद मुबारक! यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए. (Photo: Twitter/@RahulGandhi)

देशभर में आज ईद का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ईद-उल-फितर के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress), राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत तमाम दिग्गजों ने देशवासियों को इस खास दिन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी हैं.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

राष्ट्रपति मुर्मू ने शनिवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि ईद-उल-फ़ित्र पर सभी देशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं. ईद के त्योहार का महत्व बताते हुए उन्होंने आगे ट्वीट में बताया कि प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है. राष्ट्रपति ने देशवासियों से आह्वान किया कि आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें.

Advertisment

IPL 2023 Final: BCCI ने शेड्यूल किया जारी, जानिए कहां खेला जाएगा आईपीएल का फाइनल

पीएम मोदी ने दी ईद-उल-फितर की बधाई

आज के दिन खास मौके पर ट्विटर के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि "मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह अवसर हमारे समाज में शांति, एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाए. प्रधानमंत्री ने सभी के बेहतर स्वास्थ्य और कल्याण के लिए कामना की. ईद मुबारक."

कांग्रेस पार्टी ने कहा- ईद-उल-फितर मुबारक

देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए कहा- ईद-उल-फितर मुबारक! पार्टी ने ईद के मौके पर देशवासियों को शांति, सद्भाव, खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के शुभकामनाएं और बधाई दी.

सीएम केजरीवाल ने कहा- ईद खुशियों का पैगाम लेकर आए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समस्त देशवासियों को ईद-उल-फितर की तहेदिल से ढेर सारी मुबारकबाद! ईद का त्योहार अपने प्यारे मुल्क में हर तरफ अमन, भाईचारा और खुशहाली का पैगाम लेकर आए! हमारा भारत नंबर-वन मुल्क बने!

ईद सभी के जीवन में शांति, खुशी और समृद्धि लाए: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा- सभी को ईद मुबारक! यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए.

ईद पर सद्भाव और सौहार्द बढ़ाने का लें संकल्प: सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है. ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव और सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए. यूपी के सीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फित्र मनाने की अपील की है.

खुदा ईद पर अपनी रहमतों की बारिश करें: नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद के मौके पर प्रदेश और देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए. समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि अमन, चैन और भाईचारे के त्योहार ईद की आप सभी को तहे दिल से मुबारकबाद. यह पाक घड़ी प्रदेशवासियों की जिंदगी में तरक्की और खुशहाली लाए.

Arvind Kejriwal Ashok Gehlot President Droupadi Murmu Congress Narendra Modi Nitish Kumar Yogi Adityanath Rahul Gandhi