scorecardresearch

मौजूदा संसद भवन में ही पेश होगा बजट, लोकसभा स्पीकर ने कहा, नई बिल्डिंग में अभी हो रहा है काम

लोकसभा स्पीकर ने बताया कि बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण मौजूदा संसद भवन में होगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी नए संसद भवन में काम चल रहा है.

लोकसभा स्पीकर ने बताया कि बजट सत्र में राष्ट्रपति का अभिभाषण मौजूदा संसद भवन में होगा. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी नए संसद भवन में काम चल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
OM Birla

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला. (IE फाइल फोटो)

संसद के नए भवन में 2023 बजट सत्र (Budget Session 2022) शुरू होने की अटकलों पर शुक्रवार देर रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने विराम लगा दी. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नए संसद भवन में अभी भी काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि मौजूदा संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) आगामी बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों यानी लोक सभा और राज्य सभा को संबोधित करेंगी.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सोशल मीडिया के जरिए बताया की संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन है. अपकमिंग बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण संसद के मौजूदा भवन (Old Parliament Building) में होगा. तंजानिया की आधिकारिक यात्रा पर गए ओम बिरला ने शुक्रवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी.

Advertisment

कब होगा नया संसद भवन तैयार

संसद की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य सेंट्रल विस्टा रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है. इस नए संसद भवन के निर्माण कार्य की निगरानी केंद्रीय आवास मंत्रालय कर रहा है. अहमदाबाद स्थित एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट की टीम के नेतृत्व में इन भवन को डिजाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक महीने के अंत तक नए संसद भवन का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा.

Budget 2023: म्‍यूचुअल फंड रिटायरमेंट स्‍कीम पर NPS की तरह मिले टैक्स बेनेफिट, ये है MF इंडस्‍ट्री की फुल विश लिस्ट

संसद के नई बिल्डिंग की सामने आई तस्वीरें

निर्माणकार्य के बीच हाल ही में यूनियन हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्ट्री की ओर से नए संसद भवन के अंदरुनी हिस्सो की तस्वीरें पेश की गई है. बताया गया है कि इस भवन के फर्श को बनाने में उत्तर प्रदेश के भदोही में तैयार हुए मशहूर कालीन का इस्तेमाल किया जाएगा. संसद के नए भवन में लोकसभा की 888 सीटें होने की संभावना है. वहीं राज्यसभा में 384 सीटें होंगी. सरकार ने बताया है कि संसद के नए भवन में “लकड़ी के ढांचे का ज्यादा इस्तेमाल होगा. उन ढांचों पर पारंपरिक कलाकारी देखने को मिलेगी.

Lok Sabha Parliament Central Vista