/financial-express-hindi/media/post_banners/NJ8EycRJQVB5A6LQti1L.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया इतिहास रच दिया है. वे भारत के चौथे सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. (File Pic)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fOUAjWiTp2XmfWmYznqX.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक नया इतिहास रच दिया है. वे भारत के चौथे सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इसके साथ वे सबसे ज्यादा अवधि तक शासन करने वाले पीएम है. तीन अन्य प्रधानमंत्री जिनका कार्यकाल उसने बड़ा है, वे तीनों कांग्रेस पार्टी से हैं- जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह. जवाहरलाल नेहरू भारत के स्वतंत्र होने के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने. उनका कार्यकाल 16 साल और 286 दिनों का रहा.
मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को छोड़ा पीछे
उनकी बेटी इंदिरा गांधी 15 साल और 350 दिनों तक प्रधानमंत्री के पद पर रहीं. मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री पद पर 10 साल और चार दिनों के लिए रहे थे. अगर गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों की बात करें, तो पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अपने सभी कार्यकाल को मिलाकर कुल 2,268 दिनों के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर रहे.
अब पीएम मोदी ने उनकी अवधि को पीछे छोड़ दिया है और इसके साथ वह सबसे लंबे समय तक देश के गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं. पीएम मोदी ने इस पद पर 6 साल और 73 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया है.
बीजेपी के आईटी विभाग के इन चार्ज अमित माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मोदी भारत के इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. वे अब सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले गैर-कांग्रेसी पीएम भी हैं. वाजपेयी जी अपने सभी कार्यकालों को जोड़कर कुल 2,268 दिनों तक शासन में रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उस अवधि को पीछे छोड़ दिया है.
IMD Alert! अगले 48 घंटों में 10 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी; जयपुर में बाढ़ के हालात
2014 और 2019 में मोदी को मिली बड़ी जीत
मोदी 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री बने थे जब भारतीय जनता पार्टी को लोक सभी चुनावों में बड़ी जीत मिली थी. साल 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी राजनीतिक दल को अपने दम पर बहुमत प्राप्त हुआ था.
2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने साफ बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटी थी. बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी की अगुवाई में एनडीए को 353 सीटें मिली थीं.