scorecardresearch

Vande Bharat Express: वंदे भारत ने घटाई नई दिल्ली और ऊना की दूरी, इन तीन रूट पर पहले से फर्राटा भर रही है ये खास ट्रेन

नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 में हादसों से बचाने के लिए खास सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.

नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 में हादसों से बचाने के लिए खास सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Prime Minister Narendra Modi, flagged off, the fourth Vande Bharat Express, Indian Railways,

आज देश को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यह नई ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ऊना में आयोजित एक कार्यक्रम में देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने IIIT ऊना, बल्क ड्रग पार्क, दो पनबिजली परियोजनाओं और पीएम ग्राम सड़क योजना-III समेत 7,981 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम ने ऊना और चंबा में दो जनसभाओं को भी संबोधित किया. आज हम आप को वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट, टाइम टेबल और उसकी खूबियों के बारे में बता रहे हैं.

आधुनिक सुविधाओं के साथ ही कई और खूबियों से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस  

  1. इन ट्रेनों में GPS आधारित इंफो सिस्टम लगाया गया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन की लाइव लोकेशन की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी.
  2. वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा के लिहाज से एडवांस क्वालिटी के CCTV कैमरें लगाए गए हैं.
  3. इनमें वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
  4. इन ट्रेनों में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग डोर लगाये गए हैं.
  5. नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम का यूज किया गया है.
  6. वंदे भारत के सभी कोच में 4 इमरजेंसी विंडो लगाई गई हैं, ताकि किसी भी एमरजेंसी की स्थिति में यात्रियों को जल्द से जल्द ट्रेन से बाहर निकाला जा सकें.
  7. वंदे भारत एक्सप्रेस 52 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

इन शहरों के बीच चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस

Advertisment
  • देश की सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है.
  • दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है.
  • तीसरी वंदे भारत गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के बीच चल रही है. 
  • चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस अब नई दिल्ली से ऊना के अंब-अंदौरा चल रही है.

देश की सबसे पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है. आज हम आप को इन ट्रेनों के टाइम टेबल के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इन ट्रेन का टाइम टेबल कुछ इस तरह से है. 

नई दिल्ली से वाराणसी का टाइम टेबल

  • सुबह 6:00 पर नई दिल्ली से रवाना होगी.
  • सुबह 10:18 बजे कानपुर पहुंचेगी.
  • सुबह 12:23 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.
  • सुबह 02:00 बजे तक वाराणसी पहुंचेगी.

वाराणसी से नई दिल्ली का टाइम टेबल

  • दोपहर 15:00 बजे वाराणासी से रवाना होगी.
  • दोपहर 16:35 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.
  • शाम 18:30 बजे कानपुर पहुंचेगी.
  • रात 11:00 बजे तक नई दिल्ली पहुंचेगी.

दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटरा के बीच चलती है

नई दिल्ली से कटरा का टाइम टेबल

  • सुबह 06:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी
  • दोपहर 02:00 बजे कटरा पहुंच जाएगी.

कटरा से नई दिल्ली का टाइम टेबल

  • दोपहर 03:00 बजे कटरा से रवाना होगी.
  • रात 11:00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. 

तीसरी वंदे भारत गुजरात की राजधानी गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल के बीच चल रही है.

मुंबई से गांधीनगर का टाइम टेबल

  • सुबह 6:10 बजे मुंबई सेट्रल से रवाना होगी.
  • दोपहर 2:05 बजे तक गांधीनगर पहुंचेगी.

गांधीनगर से मुंबई का टाइम टेबल

  • दोपहर 12.25 बजे गांधीनगर से रवाना होगी.
  • रात 8.15 बजे तक मुंबई सेट्रल पहुंचेगी.

चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस अब नई दिल्ली से ऊना के अंब-अंदौरा चल रही है.

नई दिल्ली से ऊना का टाइम टेबल

  • सुबह 5:50 पर नई दिल्ली से रवाना होगी.
  • सुबह 8:00 बजे हरियाणा के अंबाला कैंट पहुंचेगी.
  • सुबह 8:40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
  • सुबह 10:34 बजे ऊना पहुंचेगी.
  • सुबह 11:05 बजे अंब-अंदौरा पहुंचेगी.

ऊना से नई दिल्ली का टाइम टेबल

  • दोपहर 1:00 बजे अंब-अंदौरा से रवाना होगी.
  • दोपहर 1:21 बजे ऊना पहुंचेगी.
  • दोपहर 3:25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
  • दोपहर 4:13 बजे अंबाला पहुंचेगी.
  • शाम 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
Vande Bharat Trains Indian Railways Prime Minister