scorecardresearch

Lok Sabha debate live update : मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज, पीएम मोदी ने कहा, मणिपुर की समस्या कांग्रेस की देन

No-confidence motion in Lok Sabha: विपक्षी सांसद पीएम मोदी का भाषण शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद सदन से बाहर चले गए. उससे पहले मोदी ने अपने सांसदों से विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करवाई.

No-confidence motion in Lok Sabha: विपक्षी सांसद पीएम मोदी का भाषण शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद सदन से बाहर चले गए. उससे पहले मोदी ने अपने सांसदों से विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करवाई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
No-confidence motion, Lok Sabha, Parliament, Manipur Violence, NDA, INDIA, Mizo National Front, MNF, Narendra Modi, Rahul Gandhi, मणिपुर हिंसा, संसद, लोकसभा, मिजो नेशनल फ्रंट, एमएनएफ, अविश्वास प्रस्ताव, एमएनएफ, इंडिया अलायंस, नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी

Lok Sabha debate on no-confidence motion: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (Photo: ANI)

Final Day of Lok Sabha debate on no-confidence motion live update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मैं मणिपुर को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश उनके साथ है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की समस्या की मूल वजह कांग्रेस की पुरानी नीतियां हैं, लेकिन वहां शांति जल्द ही बहाल होगी. पीएम मोदी ने ये बात विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए कही. पीएम मोदी ने लोकसभा में दिए अपने लंबे भाषण में विपक्ष के नए गठबंधन INDIA पर तीखा हमला करते हुए उसे "घमंडिया" बताया और अपने सांसदों से विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी करवाई. पीएम मोदी के इस हमले का विरोध करते हुए विपक्षी सांसद सदन से बाहर चले गए.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ है. विपक्ष ने 2018 में भी अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद 2019 में हमें पहले से भी बड़ी जीत मिली थी. अब 5 साल बाद इन्होंने फिर से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, तो 2024 में हम एक बार फिर और बड़ी जीत हासिल करेंगे. पीएम मोदी ने ये बातें लोकसभा में विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए कहीं. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस मंगलवार से जारी है. पीएम के भाषण से पहले गुरुवार को विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर तीखा हमला किया. उनसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने भाषण में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सरकार का पक्ष रखा.

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों ने देश को आगे बढ़ाया : सीतारमण

Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार के कारण एक दशक बेकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है. सीतारमण ने कहा, ‘‘ पूरी दुनिया में आर्थिक विषयों को लेकर संकट का समय है. अमेरिका और चीन बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और हम इनसे तुलना नहीं कर रहे हैं, लेकिन चीन में उपभोक्ता मांग में भारी गिरावट आई है. अमेरिका में भी पिछले दिनों शेयर बाजार में उथल-पुथल की स्थिति देखने को मिली. लेकिन भारत आज दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है.’’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण पर नाराजगी जाहिर करके हुए कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन से वॉकआउट भी किया.

दूसरे दिन राहुल गांधी, अमित शाह और स्मृति ईरानी ने दिए भाषण

बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन था, जो काफी हाई प्रोफाइल रहा, जिसमें बहस की शुरुआत राहुल गांधी ने की. सरकार की तरफ से दूसरे दिन की चर्चा का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो घंटे लंबे भाषण से किया. उनसे पहले मंत्री स्मृति ईरानी ने भी काफी आक्रामक अंदाज में विपक्ष, खास तौर पर राहुल गांधी और उनके खानदान पर तीखे हमले किए. ईरानी ने राहुल गांधी पर कथित तौर पर सदन में फ्लाइंग किस देने का आरोप भी लगाया. इस मसले पर एनडीए की 20 से ज्यादा महिला सांसदों ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है.

Also read : एनडीए में शामिल MNF मणिपुर हिंसा पर विपक्ष के साथ, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट देने का एलान

गौरव गोगोई ने मंगलवार को पेश किया प्रस्ताव

मंगलवार को पेश अविश्वास प्रस्ताव पर तब से जारी बहस के दौरान विपक्ष और सरकार के कई दिग्गज नेता अपनी बात रख चुके हैं. पहले दिन चर्चा की शुरुआत सदन में अविश्वास प्रस्ताव रखने वाले गौरव गोगोई ने की, तो सरकार की तरफ से पहले दिन मुख्य तौर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और सांसद निशिकांत दुबे ने मोर्चा संभाला.

Also read : राजस्थान में राहुल गांधी का बयान, भाजपा की सोच ने मणिपुर में लगाई आग, अशोक गहलोत ने भी पीएम मोदी को घेरा

कितनी कारगर होगी मणिपुर पर पीएम को घेरने की रणनीति

विपक्ष का कहना है कि उसने यह अविश्वास प्रस्ताव इसलिए पेश किया, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी संसद में आने और सदन के भीतर मणिपुर के मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने पर प्रधानमंत्री को लोकसभा में आकर चर्चा का जवाब देना ही होता है. ऐसे में विपक्ष पीएम मोदी के सदन में आकर अपनी बात रखने को अपनी रणनीति की सफलता मानकर चल रहा है. लेकिन सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि कहीं विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव पेश करके प्रधानमंत्री मोदी को अपने ऊपर जोरदार हमला बोलने का मौका तो नहीं दे दिया?


  • 19:35 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर की समस्या कांग्रेस की नीतियों का नतीजा : पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की समस्या का कारण कांग्रेस की पुरानी नीतियां हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में बहुत जल्द शांति बहाल होने की उम्मीद है.


  • 19:34 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: गौरव गोगोई ने पीएम के भाषण का नहीं दिया जवाब, सदन से बाहर की मीडिया से बात

    अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पीएम मोदी के भाषण के बाद अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि विपक्षी सांसद भाषण के बीच में ही सदन से बाहर चले गए थे. इसके बाद गोगोई ने सदन से बाहर मीडिया से कहा कि उनके अविश्वास प्रस्ताव का मकसद मणिपुर के लोगों को इंसाफ दिलाना और पीएम मोदी को मणिपुर पर बोलने के लिए विवश करना था.


  • 19:33 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: गौरव गोगोई ने पीएम के भाषण का नहीं दिया जवाब, सदन से बाहर की मीडिया से बात

    अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पीएम मोदी के भाषण के बाद अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल नहीं किया, क्योंकि विपक्षी सांसद भाषण के बीच में ही सदन से बाहर चले गए थे. इसके बाद गोगोई ने सदन से बाहर मीडिया से कहा कि उनके अविश्वास प्रस्ताव का मकसद मणिपुर के लोगों को इंसाफ दिलाना और पीएम मोदी को मणिपुर पर बोलने के लिए विवश करना था.


  • 19:30 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर को भरोसा दिलाना चाहता हूं, देश उनके साथ है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं मणिपुर को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश उनके साथ है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


  • 19:25 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्षी सांसदों के बहिष्कार के बीच अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज

    पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद सदन ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव को ध्वनिमत से खारिज कर दिया. इस दौरान विपक्षी सांसद सदन में मौजूद नहीं थे.


  • 19:24 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्षी सांसदों के बहिष्कार के बीच अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से खारिज

    पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद सदन ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव को ध्वनिमत से खारिज कर दिया. इस दौरान विपक्षी सांसद सदन में मौजूद नहीं थे.


  • 19:23 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर के दर्द की दवाई बनकर काम करें : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि हमें मणिपुर के दर्द की दवाई बनकर काम करना चाहिए, उस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. मोदी ने भरोसा दिलाया कि मणिपुर में बहुत जल्द ही शांति कायम होगी और राज्य फिर से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए कोई भी कसर बाकी नहीं रखेगी. उन्होंने कहा कि सदन में मां भारती की हत्या जैसी जो बातें कही गई हैं, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसी बातों से देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.


  • 19:10 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर की समस्या कांग्रेस की नीतियों का नतीजा : पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की समस्या का कारण कांग्रेस की पुरानी नीतियां हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में बहुत जल्द शांति बहाल होने की उम्मीद है.


  • 19:08 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: पीएम मोदी के तीखे हमले के बीच विपक्ष ने किया सदन का बहिष्कार

    पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे बाद जब विपक्ष के नए गठजोड़ INDIA को "घमंडिया" गठबंधन बताकर तीखे हमले शुरू किए तो विपक्षी सांसद विरोध करते हुए सदन से बाहर चले गए.


  • 19:03 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष ने भारत माता के तीन टुकड़े किए थे : मोदी

    पीएम मोदी ने देश के बंटवारे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष को भारत माता की हत्या के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उन्होंने ही भारत माता के तीन टुकड़े किए थे.


  • 19:00 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: लोहिया जी ने नेहरू पर गंभीर आरोप लगाया था : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया जी ने पंडित नेहरू पर आरोप लगाया था कि वे जानबूझकर नॉर्थ ईस्ट का विकास नहीं करना चाहते हैं.


  • 18:58 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: नेहरू ने 1962 में असम के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया था : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 1962 में नेहरू सरकार ने चीन के खिलाफ जंग के दौरान देश के लोगों को मदद नहीं दी. लोग अपने हाथों से लड़ाई लड़ रहे थे. पंडित नेहरू ने नॉर्थ ईस्ट के, असम के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया था.


  • 18:57 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर को भरोसा दिलाना चाहता हूं, देश उनके साथ है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं मणिपुर को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश उनके साथ है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


  • 18:55 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: कांग्रेस के राज में मिजोरम के लोगों पर वायुसेना से हमला करवाया था: मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, 5 मार्च 1966 को कांग्रेस की सरकार ने मिजोरम के लोगों पर वायुसेना से हमला करवाया था. क्या वो अपने देश के लोग नहीं थे?


  • 18:54 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर को भरोसा दिलाना चाहता हूं, देश उनके साथ है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि मैं मणिपुर को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि पूरा देश उनके साथ है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.


  • 18:52 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भागता रहा है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष मणिपुर पर चर्चा से भागता रहा है.


  • 18:51 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहता : मोदी

    मणिपुर में हिंसा पर चुप्पी साधने के आरोपों में घिरे पीएम मोदी ने उल्टे विपक्ष पर किया हमला. कहा, विपक्ष खुद नहीं चाहता मणिपुर पर चर्चा करना.


  • 18:43 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: पीएम मोदी ने लोकसभा में करवाई नारेबाजी

    पीएम मोदी ने विपक्ष के नए गठबंधन को 'घमंडिया' का नाम देते हुए उसके खिलाफ सदन में अपने मंत्रियों और सांसदों से जमकर नारे लगवाए. हालांकि लोकसभा स्पीकर ने कुछ देर पहले ही पक्ष-विपक्ष के सांसदों से कहा था कि वे पीएम के भाषण के दौरान नारेबाजी न करें, लेकिन जब खुद प्रधानमंत्री ही सदन में नारेबाजी करवाई तो स्पीकर ने एक बार भी दखल देने की जरूरत नहीं समझी.


  • 18:38 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: देश के लोग 'घमंडिया' गठबंधन की आर्थिक नीति से सावधान रहें : मोदी

    पीएम मोदी ने विपक्ष के नए गठबंधन INDIA को घमंडिया गठबंधन बताते हुए कहा कि देश के लोगों को इनकी आर्थिक नीतियों से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ये लोग भारत के दिवालिया होने की गारंटी हैं. ये इकॉनमी को डुबाने की गारंटी हैं.


  • 18:36 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: इन दलों की नई दुकान पर भी कुछ ही दिनों में ताला लग जाएगा: मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, इन दलों को पता है कि इनकी नई दुकान पर भी कुछ ही दिनों में ताला लग जाएगा.


  • 18:35 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: ये नामदार और कामदार के बीच की लड़ाई है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि ये लड़ाई दरअसल नामदार और कामदार के बीच हो रही है. मोदी ने खुद को कामदार यानी काम करने वाला और विपक्ष को नामदार बताया.


  • 18:30 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला

    पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना किया हमला. कहा, इनके नेता ने कल कहा, दिल से बात कर रहे हैं. उनके दिमाग की हालत का पहले से पता था, कल दिल का हाल भी पता चल गया.


  • 18:28 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: ये नौसेना के जहाज पर मौज-मस्ती करते थे : मोदी

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग नौसेना के जहाज पर मौज-मस्ती करते थे. अब वही जहाज विदेशों में फंसे भारतीय लोगों को बचाने का काम करते हैं.


  • 18:27 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना ये बात आपको परेशान करती है : मोदी

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री के जिस पद पर ये अपने परिवार का अधिकार मानते थे, उस पर एक गरीब का बेटा बैठा, ये बात इनको परेशान करती है.


  • 18:24 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: UPA को लगता है INDIA नाम रखने से देश का राज मिल जाएगा : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए को लगता है संगठन का नाम बदलकर INDIA रख लेने से देश पर राज करने का मौका मिल जाएगा.


  • 18:12 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष को लगता है नाम बदलने से किस्मत बदल जाएगी: मोदी

    पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नए नाम का मजाक उड़ाते हुए कहा, इनको लगता है कि यूपीए का नाम बदलकर नया नाम रख लेंगे तो इनकी किस्मत बदल जाएगी.


  • 18:11 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: कांग्रेस को लगता है सबकुछ अपने आप हो जाता है : पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है भारत तो अपने आप ही तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. यही इनकी सोच है. इन्हें लगता है सबकुछ अपने आप हो जाता है. इसीलिए इनके राज में देश की तरक्की नहीं हुई. कांग्रेस के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था 10, 11, 12वें नंबर पर रहती थी. 2014 के बाद भारत ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. ये जादू की लकड़ी से नहीं, प्लानिंग और कठोर परिश्रम से हुआ है. 2028 में जब ये एक और अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन चुका होगा.


  • 18:09 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: NDA में दो 'आई' जोड़कर I.N.D.IA. बनाया : मोदी

    पीएम मोदी ने विपक्ष के नए गठबंधन INDIA के नाम का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इन्होंने हमारे NDA का ही नाम चुराकर उसमें दो 'आई' जोड़ दिए और इस तरह I.N.D.IA. बनाया. ये दो "आई" इनके घमंड के प्रतीक हैं.


  • 18:07 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: नया गठबंधन भेस बदलकर धोखा देने की कोशिश : मोदी

    पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह भेस बदलकर धोखा देने की कोशिश है. इस बीच, विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी करके पीएम मोदी से मणिपुर पर बोलने की मांग कर रहे हैं.


  • 18:07 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: नया गठबंधन भेस बदलकर धोखा देने की कोशिश : मोदी

    पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह भेस बदलकर धोखा देने की कोशिश है. इस बीच, विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी करके पीएम मोदी से मणिपुर पर बोलने की मांग कर रहे हैं.


  • 18:04 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष ने UPA का अंतिम संस्कार किया : मोदी

    पीएम मोदी ने विपक्ष के नए गठबंधन INDIA पर तंज करते हुए कहा, अब से कुछ दिन पहले ही सभी विपक्षी दलों ने मिलकर UPA का क्रिया-कर्म, अंतिम संस्कार किया है. ये दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक वेहिकल बनाने की कोशिश है. इसके लिए कितना बड़ा मजमा लगाया, लेकिन मजमा खत्म होने से पहले ही उसका क्रेडिट लेने की होड़ शुरू हो गई.


  • 18:02 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: स्पीकर ने सांसदों से की नारेबाजी रोकने की अपील

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष और सत्ता पक्ष के सांसदों ने पीएम मोदी के भाषण के बीच नारेबाजी नहीं करने की अपील की.


  • 17:59 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: पीएम के भाषण के बीच में विपक्ष की नारेबाजी

    पीएम मोदी के भाषण के बीच में विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी है. विपक्षी सांसद पीएम मोदी से मणिपुर के मसले पर बोलने की मांग करते हुए "स्पीक ऑन मणिपुर" के नारे लगा रहे हैं.


  • 17:59 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: पीएम के भाषण के बीच में विपक्ष की नारेबाजी

    पीएम मोदी के भाषण के बीच में विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी है. विपक्षी सांसद पीएम मोदी से मणिपुर के मसले पर बोलने की मांग करते हुए "स्पीक ऑन मणिपुर" के नारे लगा रहे हैं.


  • 17:51 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष की फितरत में ही अविश्वास भरा है: पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की फितरत में ही अविश्वास भरा है. हमने जब भी कोई नई योजना पेश की, तो ये हमेशा अविश्वास ही करते रहे.


  • 17:51 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: कांग्रेस कहती है लोकतंत्र खत्म हो रहा है, तो इसका उल्टा मतलब होता है : पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब कहती है कि लोकतंत्र खत्म हो रहा है, तो इसका मतलब ये होता है कि देश में लोकतंत्र फल-फूल रहा है.


  • 17:49 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: कांग्रेस को लगता है सबकुछ अपने आप हो जाता है : पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है भारत तो अपने आप ही तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. यही इनकी सोच है. इन्हें लगता है सबकुछ अपने आप हो जाता है. इसीलिए इनके राज में देश की तरक्की नहीं हुई. कांग्रेस के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था 10, 11, 12वें नंबर पर रहती थी. 2014 के बाद भारत ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. ये जादू की लकड़ी से नहीं, प्लानिंग और कठोर परिश्रम से हुआ है. 2028 में जब ये एक और अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, तो भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन चुका होगा.


  • 17:47 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष को देश की मेहनत पर विश्वास नहीं है : पीएम

    पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को देश की मेहनत पर भी विश्वास नहीं है.


  • 17:43 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष ने HAL के बारे में बुरी बातें कहीं : पीएम

    पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष ने HAL के बारे में, देश के डिफेंस सेक्टर के बारे में तमाम बुरी बातें कहीं. लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ. HAL फैक्टरी के दरवाजे पर वीडियो शूट किया, कर्मचारियों को भड़काया. लेकिन आज HAL सफलता की नई बुलंदियों को छू रहा है. HAL ने अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू अर्जित किया है.


  • 17:40 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष बैंकों का बुरा चाहता था, लेकिन नहीं हुआ : पीएम

    पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष कहता था देश का बैंकिंग सेक्टर बर्बाद हो जाएगा, लेकिन हुआ उसका उल्टा.


  • 17:39 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष जिसका बुरा चाहता है, उसका भला होता है : पीएम

    पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है कि ये जिसका बुरा चाहते हैं, उसका भला होता है. मेरे साथ 20 साल से यही हो रहा है.


  • 17:38 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मोदी तेरी कब्र खुदेगी, यह विपक्ष का पसंदीदा नारा : पीएम

    पीएम मोदी ने कहा, मुझे कोसना, गालियां देना, विपक्ष का प्रिय काम है. विपक्ष का पसंदीदा नारा है मोदी तेरी कब्र खुदेगी. लेकिन मैं इन गालियों का भी टॉनिक बना लेता हूं.


  • 17:37 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष ने काले कपड़े पहनकर काले टीके लगाए : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, जब कुछ अच्छा होता है, तो काला टीका लगाया जाता है. विपक्ष के नेता काले कपड़े पहनकर यही काम करते हैं.


  • 17:36 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष की शुतुरमुर्ग एप्रोच के लिए क्या कर सकते हैं : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, देश में जो अच्छा हो रहा है, वो विपक्ष को दिखाई नहीं देता. उनकी इस शुतुरमुर्ग एप्रोच के लिए क्या कर सकते हैं?


  • 17:35 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: यूनिसेफ ने स्वच्छ भारत अभियान की तारीफ की : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, यूनिसेफ ने स्वच्छ भारत अभियान तारीफ करते हुए कहा है कि इससे गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं.


  • 17:33 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: WHO ने भारत की तारीफ की है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि WHO ने भारत की तारीफ की है. उसने कहा है कि स्वच्छ पानी की वजह से 4 लाख लोगों की जान बची है, स्वच्छ भारत अभियान से 3 लाख लोगों की जान बची है. ये कौन लोग हैं? झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, गांवों में रहने वाले वंचित तबके के लोग हैं,


  • 17:32 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: भारत की अर्थव्यवस्था नई बुलंदी को छू रही है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था नई बुलंदी को छू रही है. एक्सपोर्ट बढ़ रहा है. गरीबी कम हो रही है. 5 साल में 13.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. आईएमएफ ने लिखा है कि भारत ने अति-गरीबी को करीब-करीब खत्म कर दिया है. आईएमएफ ने भारत में डीबीटी और सोशल वेल्फेयर स्कीम को लॉजिस्टिकल मार्वल कहा है.


  • 17:30 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: भारत पर विश्व का विश्वास बढ़ता जा रहा है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, दुनिया भर में भारत पर विश्वास बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में लोगों का भरोसा तोड़ने की नाकाम कोशिश कर रहा है.


  • 17:28 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: देश की जनता ने 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, देश की जनता ने 2014 में 30 साल बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और 2019 में हमारा काम देखकर दोबारा सेवा का मौका दिया.


  • 17:27 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: इस कालखंड का असर 1 हजार साल पर पड़ेगा : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि हम इस कालखंड में जो करेंगे, उसका असर आने वाले एक हजार सालों पर पड़ने वाला है, इसलिए हमें पूरे जी जान से अपने सपनों को पूरा करने के लिए काम करना है.


  • 17:25 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: अधीर रंजन गुड़ का गोबर करने में माहिर : मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी पर टिप्पणी करते हुए कहा, उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया. उदारता दिखाकर उन्हें सदन में बोलने का वक्त दिया गया. लेकिन वो गुड़ का गोबर करने में माहिर हैं.


  • 17:23 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: अधीर रंजन गुड़ का गोबर करने में माहिर : मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी पर टिप्पणी करते हुए कहा, उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया. उदारता दिखाकर उन्हें सदन में बोलने का वक्त दिया गया. लेकिन वो गुड़ का गोबर करने में माहिर हैं.


  • 17:22 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: 5 साल में भी तैयारी करके नहीं आए विपक्षी नेता : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, हमने 2018 में ही कहा था आप 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना, पूरे 5 साल मिले, फिर भी तैयारी करके नहीं आए. चौके-छक्के इधर से ही लग रहे हैं.


  • 17:17 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष ने साबित किया, उनके लिए देश से बड़ा दल है : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, विपक्षी दलों ने अपने आचरण से सिद्ध किया कि उनके लिए देश से बड़ा दल है.


  • 17:14 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष सदन की कार्यवाही में गंभीरता से हिस्सा लेता तो अच्छा होता : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, अच्छा होता अगर विपक्ष पिछले दिनों संसद की कार्यवाही में गंभीरता से हिस्सा लेता.


  • 17:13 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ : मोदी

    विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है. 2018 में भी अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, उसके बाद हमने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की.


  • 17:12 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: अविश्वास प्रस्ताव के पीछे ईश्वर का संकेत : मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, मुझे लगता है विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के पीछे ईश्वर का संकेत है. यह हमारे लिए नहीं, विपक्ष के लिए अविश्वास प्रस्ताव है. जनता ने विपक्ष के लिए पूरी ताकत के साथ अविश्वास प्रस्ताव घोषित किया है.


  • 17:10 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: देश के करोड़ों नागरिकों का आभार : मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश के करोड़ों नागरिकों ने हमारी सरकार में बार-बार विश्वास जाहिर किया है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं.


  • 17:09 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शुरू

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू. विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन से जारी बहस का दे रहे हैं जवाब.


  • 16:15 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: विपक्ष को पीएम का बयान चाहिए, लेकिन सदन को चलने नहीं देंगे : सिंधिया

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर हिंसा पर संसद में आकर बयान दें, लेकिन इन्होंने खुद ही 17 दिनों तक सदन को चलने नहीं दिया.


  • 16:06 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर में हिंसा निंदनीय लेकिन विपक्ष इसे लॉन्चपैड बनाना चाहता है : सिंधिया

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा की हम सब निंदा करते हैं, लेकिन विपक्ष इसे लॉन्चपैड की तरह इस्तेमाल करना चाहता है : सिंधिया


  • 16:06 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर में पिछले 9 साल सबसे शांतिपूर्ण रहे : सिंधिया

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, उग्रवाद के लिहाज से मणिपुर में पिछले 9 साल सबसे शांतिपूर्ण रहे हैं. कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल की तुलना में इस दौरान छह गुना कम आम नागरिकों की जान गई है.


  • 16:06 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: कांग्रेस कार्यकाल के मुकाबले मणिपुर में उग्रवाद 3 गुना घटा है : सिंधिया

    बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए दावा किया कि मणिपुर में उग्रवाद का प्रभाव कांग्रेस कार्यकाल के मुकाबले 3 गुना कम हुआ है.


  • 16:06 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: अधीर रंजन ने मणिपुर हिंसा को बताया सिविल वॉर

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण सिविल वॉर जैसे हालात बन गए हैं.


  • 16:06 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: पीएम मोदी फ्रांस जा सकते हैं, लेकिन मणिपुर पर बयान देने का वक्त नहीं : अधीर रंजन

    अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा, पीएम मोदी फ्रांस जा सकते हैं, लेकिन मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर एक बयान देने का वक्त उन्हें नहीं मिल पाया.


  • 16:06 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: अधीर रंजन ने मणिपुर हिंसा को बताया सिविल वॉर

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण सिविल वॉर जैसे हालात बन गए हैं.


  • 16:06 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: हम सिर्फ यही चाहते थे कि पीएम मोदी संसद में आएं: अधीर रंजन

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारा मकसद यही था कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर के मुद्दे पर बोलें.


  • 16:06 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: अविश्वास प्रस्ताव के कारण पीएम मोदी संसद आए : अधीर रंजन

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आखिरकार संसद में आने के लिए विवश होना पड़ा.


  • 16:04 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर में हिंसा निंदनीय लेकिन विपक्ष इसे लॉन्चपैड बनाना चाहता है : सिंधिया

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा की हम सब निंदा करते हैं, लेकिन विपक्ष इसे लॉन्चपैड की तरह इस्तेमाल करना चाहता है : सिंधिया


  • 16:02 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: मणिपुर में पिछले 9 साल सबसे शांतिपूर्ण रहे : सिंधिया

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, उग्रवाद के लिहाज से मणिपुर में पिछले 9 साल सबसे शांतिपूर्ण रहे हैं. कांग्रेस के 10 साल के शासनकाल की तुलना में इस दौरान छह गुना कम आम नागरिकों की जान गई है.


  • 16:00 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: कांग्रेस कार्यकाल के मुकाबले मणिपुर में उग्रवाद 3 गुना घटा है : सिंधिया

    बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए दावा किया कि मणिपुर में उग्रवाद का प्रभाव कांग्रेस कार्यकाल के मुकाबले 3 गुना कम हुआ है.


  • 15:57 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: पीएम मोदी फ्रांस जा सकते हैं, लेकिन मणिपुर पर बयान देने का वक्त नहीं : अधीर रंजन

    अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा, पीएम मोदी फ्रांस जा सकते हैं, लेकिन मणिपुर में जारी हिंसा के मुद्दे पर एक बयान देने का वक्त उन्हें नहीं मिल पाया.


  • 15:56 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: अधीर रंजन ने मणिपुर हिंसा को बताया सिविल वॉर

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण सिविल वॉर जैसे हालात बन गए हैं.


  • 15:54 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: हम सिर्फ यही चाहते थे कि पीएम मोदी संसद में आएं: अधीर रंजन

    अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारा मकसद यही था कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर के मुद्दे पर बोलें.


  • 15:52 (IST) 10 Aug 2023
    Parliament Live: अविश्वास प्रस्ताव के कारण पीएम मोदी संसद आए : अधीर रंजन

    कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आखिरकार संसद में आने के लिए विवश होना पड़ा.


Parliament Narendra Modi Lok Sabha Amit Shah Smriti Irani Rahul Gandhi