scorecardresearch

पीएम मोदी आज बिहार, झारखंड समेत 11 राज्यों को 9 वंदे भारत एक्सप्रेस का देंगे तोहफा, पटना, रांची से हावड़ा का इतना होगा किराया

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें इन राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर चलेंगी.

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें इन राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर चलेंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vande Bharat Express | Narendra Modi | Semi High Speed Trains

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी रविवार 24 सितंबर को 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. (File photo)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी रविवार 24 सितंबर को 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. सभी नई सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें देश के 11 राज्यों से होकर गुजरेंगी. इन ट्रेनों को राज्यों के धार्मिक व पर्यटन स्थलों को जोड़ने और कम समय में लंबी दूरी तय करने के लिए चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

पीएम मोदी आज वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर सभी 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना करेंगे. यह सभी ट्रेनें इन राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर चलेंगी. नई वंदे भारत ट्रेन पटना-हावड़ा, रांची-हावड़ा, के अलावा उदयपुर-जयपुर, जामनगर-अहमदाबाद, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु और विजयवाड़ा-चेन्नई के बीच चलेंगी.

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का कितना होगा किराया

Advertisment

बताया जा रहा है कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2045 रुपये और भोजन के साथ 2200 रुपये हो जाएगा. वहीं नॉन एग्जीक्यूटिव क्लास का 1030 रुपये किराया लगेगा. भोजन के साथ इस क्लास के लिए 1155 रुपये चुकाना होगा.

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का कितना होगा किराया

बताया जा रहा है कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के एसी एग्जीक्यूटिव क्लास में खाना-नाश्ता के साथ एक यात्री का किराया 2,650 रुपये होगा. वहीं एसी चेयर कार के लिए यात्रियों को 1,450 रुपये चुकाने होंगे.

Also Read: MotoGP Bharat में यमाहा R3, MT03 से पर्दा उठा, नई स्पोर्ट्स बाइक्स जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

बयान में कहा गया, ‘‘वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा.’’ इसके मुताबिक, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, वंदे भारत ट्रेन से संबंधित गंतव्यों के बीच यात्रा के समय में लगभग तीन घंटे की कटौती होगी. 

इसी तरह, हैदराबाद-बेंगलुरु के मार्ग पर ढाई घंटे से अधिक जबकि तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई मार्ग पर सफर में दो घंटे से अधिक की कटौती होगी. वंदे भारत ट्रेन के जरिये रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय इन गंतव्यों के बीच वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे कम हो जाएगा. इसी तरह, वंदे भारत से उदयपुर-जयपुर के बीच यात्रा का समय करीब आधा घंटा कम हो जाएगा.

Also Read: जातिगत जनगणना से क्यों डरते हैं प्रधानमंत्री? राहुल गांधी ने कहा- बिना इसके OBC की हिस्सेदारी देने का काम संभव नहीं

प्रधानमंत्री मोदी कल देश के कई राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. फिलहाल देश में 25 रेलवे रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. रविवार से देश के 34 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी. बता दें कि रेलवे का प्लान के मुताबिक इन सभी रूट्स पर 16 कोच के बजाय 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें चलाने का है. एक बयान में कहा गया है कि ये ट्रेन देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं.

Vande Bharat Narendra Modi