scorecardresearch

प्रियंका चोपड़ा ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड? एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा, कंगना रनौत ने किया समर्थन

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने इसलिए हॉलीवुड जाने का फैसला किया क्योंकि घरेलू फिल्म निर्माता उन्हें "कास्ट नहीं" कर रहे थे और उन्हें इंडस्ट्री के इस राजनीति से ब्रेक की जरूरत थी.

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने इसलिए हॉलीवुड जाने का फैसला किया क्योंकि घरेलू फिल्म निर्माता उन्हें "कास्ट नहीं" कर रहे थे और उन्हें इंडस्ट्री के इस राजनीति से ब्रेक की जरूरत थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
pc

हॉलीवुड अभिनेता डैक्स शेपर्ड और मोनिका पैडमैन के साथ कॉमेडी पोडकास्ट "आर्मचेयर एक्सपर्ट" में प्रियंका ने कहा कि उनसे इंडस्ट्री के कई लोगों को दिक्कत थी

Why Priyanka Chopra left Bollywood: हिंदी सिनेमा में लगभग दो दशक बिताने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने एक बड़ा खुलासा किया है. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने इसलिए हॉलीवुड जाने का फैसला किया क्योंकि घरेलू फिल्म निर्माता उन्हें "कास्ट नहीं" कर रहे थे और उन्हें इंडस्ट्री के इस राजनीति से ब्रेक की जरूरत थी. हॉलीवुड अभिनेता डैक्स शेपर्ड और मोनिका पैडमैन के साथ कॉमेडी पोडकास्ट "आर्मचेयर एक्सपर्ट" में प्रियंका ने कहा कि उनसे इंडस्ट्री के कई लोगों को दिक्कत थी. प्रियंका चोपड़ा ने इससे पहले सार्वजनिक रूप से कभी इसके कारणों के बारे में बात नहीं की थी.

प्रियंका चोपड़ा ने क्या कहा?

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियंका चोपड़ा ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं जिससे वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि मुझे (हिंदी फिल्म) इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था. कई कारणों से लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मुझसे कई लोगों को दिक्कतें थीं. मैं अंदर की राजनीति से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि मैं विशाल भारद्वाज की फिल्म "7 खून माफ" के सेट पर थी तब मुझे "देशी हिट्स" की अंजुला आचार्य का फोन आया. उन्होंने मुझे किसी म्यूजिक एलबम में देखा था. उन्होंने तब पूछा था कि क्या आप अमेरिका में म्यूजिक करियर बनाना चाहती हैं. उस वक्त मैं बॉलीवुड से बाहर जाना चाहती थी.

Advertisment

Atiq Ahmad Breaking News: उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद दोषी करार, उम्रकैद की सजा

कंगना ने किया समर्थन

प्रियंका चोपड़ा का यह बयान सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया है और कई लोग प्रियंका के सपोर्ट में उतर आए हैं जिसमें कंगना रनौत का भी नाम शामिल है. कंगना ने प्रियंका को लेकर किये अपने ट्वीट में करण जौहर पर हमला किया है और कहा कि सब जानते हैं कि करण जौहर ने उसे बैन किया. कंगना ने लिखा, "मीडिया ने करण जौहर के साथ उसके (प्रियंका चोपड़ा) रिश्ते के बारे में बड़े पैमाने पर लिखा क्योंकि शाहरुख और मूवी माफिया क्रुएला के साथ उसकी दोस्ती थी. उन्होंने प्रियंका में एक सही पंचिंग बैग देखा और उन्हें इस हद तक परेशान किया कि उन्हें भारत छोड़ना पड़ा." अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "इस ईर्ष्यालु, मतलबी और जहरीले व्यक्ति को फिल्म उद्योग की संस्कृति और पर्यावरण को बर्बाद करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. ये इंडस्‍ट्री एबी (अम‍िताभ बच्‍चन) या एसआरके (शाहरुख खान) के दिनों में बाहरी लोगों के लिए कभी भी शत्रुतापूर्ण नहीं थी. उसके गिरोह और माफिया पीआर पर छापा मारा जाना चाहिए और बाहरी लोगों को परेशान करने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."

2015 में हॉलीवुड में डेब्यू

भारत में अपने शानदार अभिनय से राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी खुद को स्थापित कर चुकी हैं. प्रियंका साल 2015 में एबीसी की थ्रिलर ड्रामा सीरीज़ "क्वांटिको" के माध्यम से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह एक अमेरिकी नेटवर्क ड्रामा सीरीज की हेडलाइन बनने वाली पहली दक्षिण एशियाई अभिनेत्री थी. प्रियंका ने इसके बाद 2017 की "बेवॉच" से हॉलीवुड फिल्म की शुरुआत की. उसने हाल ही में "द मैट्रिक्स: रिसुरेक्शन्स" में अभिनय किया और अगली बार "गेम ऑफ थ्रोन्स" के फेमस एक्टर रिचर्ड मैडेन के ऑपोजिट "सिटाडेल" में दिखाई देंगी.

Priyanka Chopra Kangana Ranaut