/financial-express-hindi/media/post_banners/ImPJnVKOzB1l9w7Fsgqu.jpg)
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पुरुषों के लिए ट्रांसफर ड्यूटी 3 फीसदी और महिलाओं के लिए तीन फीसदी हो जाएगी. (Image- Pixabay)
Property Price Hike in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में अब प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो सकता है. दिल्ली के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (MCD) ने ट्रांसफर ड्यूटी को एक फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि यह बढ़ोतरी 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य वाली संपत्तियों के है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद पुरुषों के लिए ट्रांसफर ड्यूटी 3 फीसदी और महिलाओं के लिए तीन फीसदी हो जाएगी.
PNB Rate Hike: आम लोगों पर बढ़ा ईएमआई का बोझ, पीएनबी ने महंगा किया कर्ज
एमसीडी के विशेष अधिकारी ने पारित किया प्रस्ताव
यह फैसला मंगलवार को एक बैठक में लिया गया जिसमें ट्रांसफर शुल्क में एक फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया था. यह प्रस्ताव दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के विशेष अधिकारी द्वारा पारित किया गया, जिन्हें नया सदन चुने जाने तक निगम को चलाने का अधिकार दिया गया है.
अभी इतनी है ट्रांसफर ड्यूटी
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्थाई समिति के तौर पर विशेष अधिकारी के सामने 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों पर ट्रांसफर ड्यूटी में एक फीसदी की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा गया था. इस प्रस्ताव को विशेष अधिकारी ने मंजूरी दे दी. बढ़ोतरी के बाद पुरुषों के लिए स्थानांतरण शुल्क चार प्रतिशत और महिलाओं के लिए तीन प्रतिशत हो जाएगा. अभी राजधानी दिल्ली में किसी प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीद पर पुरुषों को तीन फीसदी और महिलाओं को दो फीसदी की ट्रांसफर ड्यूटी चुकानी होती है.
(Input: PTI)