New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/ptER23b4wgsWcnyD1KMq.jpg)
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की अटकलें तेज
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. शनिवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. समझा जाता है कि इससे पहले ही अमरिंदर सिंह इस्तीफा देंगे. उनके राज्यपाल से मिलने की खबरें हैं. समझा जाता है कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है कि ताकि नए नेता का चुनाव आसानी से हो सके. अभी तक कैप्टन इसके लिए राजी नहीं थे. सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात. कैप्ट न ने उनसे कहा कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया जा रहा है. लिहाजा वह अपमान सहने के बजाय पार्टी से इस्तीफा देना पसंद करेंगे. माना जा रहा है कि सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है .