/financial-express-hindi/media/post_banners/4Jijjgfw68T43lq48WqK.jpg)
पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. अमरिंदर सिंह ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. पंजाब में कांग्रेस में पिछले कुछ महीनों से अंदरुनी संघर्ष चल रहा था. राज्य में पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर के बीच का झगड़ा खत्म नहीं हो रहा था. पार्टी हाईकमान ने नए नेता के चुनाव करने के लिए अमरिंदर से इस्तीफा देने के लिए कहा था. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कभी अमरिंदर के नजदीकी सहयोगी रहे सुनील जाखड़ को नया सीएम बनाया जा सकता है.
इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं अपमानित महसूस कर रहा था इसलिए इस्तीफा देना सही समझा. मैंने सुबह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की थी और कहा था कि मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं.
BJP छोड़ चुके बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में शामिल, एक महीने पहले कहा था- राजनीति छोड़ दूंगा
सोनिया से बातचीत के बाद इस्तीफे के लिए हुए राजी
इससे पहले आज सुबह से कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थीं. शनिवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. समझा जाता है कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा है कि ताकि नए नेता का चुनाव आसानी से हो सके. अभी तक कैप्टन इसके लिए राजी नहीं थे.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/lhAOQu8JHgzttZLF0qCf.jpg)
सूत्रों के मुताबिक अमरिंदर सिंह ने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की. कैप्टन ने उनसे कहा कि उन्हें पार्टी में अपमानित किया जा रहा है. लिहाजा वह अपमान सहने के बजाय पार्टी से इस्तीफा देना पसंद करेंगे. माना जा रहा है कि सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है . जाखड़ के अलावा प्रताप सिंह बाजवा और सुखजिंदर का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहा है.कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इसमें नया नेता चुना जाएगा.