scorecardresearch

Punjab Governor Resign: पंजाब के राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे पत्र में बताई वजह

Punjab Governor Banwarilal Purohit resigns: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Punjab Governor Banwarilal Purohit resigns: पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Punjab Governor Banwarilal Purohit resigns from post

तीन बार सांसद रहे बनवारीलाल पुरोहित इससे पहले तमिलनाडु और असम के राज्यपाल रह चुके हैं.

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि व्यक्तिगत कारणों और कुछ अन्य प्रतिबद्धताओं के कारण मैं पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक पद से अपना इस्तीफा देता हूं. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने महामहिम से पत्र स्वीकार करने की गुजारिश की है.

नागपुर से तीन बार रहे हैं सांसद

तीन बार सांसद रहे बनवारीलाल पुरोहित इससे पहले तमिलनाडु और असम के राज्यपाल रह चुके हैं. नागपुर से दो बार कांग्रेस के टिकट पर और एक बार भाजपा के टिकट पर सासंद रहे हैं. इसके वह अलावा ‘द हितवाद’ के प्रबंध संपादक भी रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इसी शुक्रवार को पंजाब के राज्यपाल ने राष्ट्रपति और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी वह पंजाब के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक भी थे. साल अगस्त 2021 में बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब के 36वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी. उन्हें पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य जज रवि शंकर झा ने पंजाब राजभवन में शपथ दिलाई थी.

Advertisment

(अपडेट जारी...)

Punjab