/financial-express-hindi/media/post_banners/SBlF15G5uq2JXJD2B0Pn.jpg)
पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को कम किया है.
Punjab: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाने के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में वैट (VAT) को कम करने का निर्णय लिया है. पंजाब सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी. वहीं, डीजल की कीमत में भी 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी. पेट्रोल और डीजल की ये नई दरें आधी रात से लागू होंगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. चन्नी ने कहा, ‘‘हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं.’’ पंजाब में अभी पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर है.
खजाने पर पड़ेगा 1000 करोड़ रुपये का भार
बता दें कि केंद्र ने कुछ दिनों पहले एक्साइज ड्यूटी को घटाने का फैसला किया था. केंद्र ने इसके ज़रिए पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल में दस रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. इसके बाद, कई राज्यों ने वैट को और कम कर दिया, जिससे ईंधन की कीमतों में और गिरावट आई. पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर सालाना 1000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकार से ईंधन पर टैक्स कम करने की मांग कर रहे थे.