scorecardresearch

पंजाब में भी पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, आज रात से लागू होंगे नए रेट, जानिए अब कितनी है कीमत

पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर सालाना 1000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.

पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर सालाना 1000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Punjab govt slashes petrol, diesel prices by Rs 10 & Rs 5

पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को कम किया है.

Punjab: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाने के बाद अब पंजाब सरकार ने भी राज्य में वैट (VAT) को कम करने का निर्णय लिया है. पंजाब सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी. वहीं, डीजल की कीमत में भी 5 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी. पेट्रोल और डीजल की ये नई दरें आधी रात से लागू होंगी.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानिए किन दो कंपनियों को कितना हुआ नुकसान

Advertisment

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. चन्नी ने कहा, ‘‘हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं.’’ पंजाब में अभी पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर है.

Mukesh Ambani’s London House: क्या मुकेश अंबानी लंदन में बसने जा रहे हैं, जानिये रिलायंस ने क्या कहा?

खजाने पर पड़ेगा 1000 करोड़ रुपये का भार

बता दें कि केंद्र ने कुछ दिनों पहले एक्साइज ड्यूटी को घटाने का फैसला किया था. केंद्र ने इसके ज़रिए पेट्रोल में पांच रुपये और डीजल में दस रुपये प्रति लीटर की कमी की थी. इसके बाद, कई राज्यों ने वैट को और कम कर दिया, जिससे ईंधन की कीमतों में और गिरावट आई. पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने पर सालाना 1000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी लोगों को राहत देने के लिए राज्य सरकार से ईंधन पर टैक्स कम करने की मांग कर रहे थे.

Punjab