scorecardresearch

Punjab: हॉस्टल की छात्रा ने ही कथित तौर पर अन्य छात्राओं का MMS किया लीक, स्टूडेंट्स ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

अधिकारियों का कहना है कि वीडियो लीक करने वाली छात्रा को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

अधिकारियों का कहना है कि वीडियो लीक करने वाली छात्रा को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Massive protest in private university

पंजाब के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के सैंकड़ों छात्राओं ने लुधियाना-चंडीगढ़ राजमार्ग पर शनिवार देर रात बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया.

Punjab: पंजाब के एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के सैंकड़ों छात्राओं ने लुधियाना-चंडीगढ़ राजमार्ग पर शनिवार देर रात बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि एक छात्रा ने छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो लीक किया है, जिसे इंटरनेट पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी छात्रा को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

क्या जल्द ही जेल जाएंगे तेजस्वी यादव? CBI ने दी IRCTC घोटाले में जमानत रद्द करने की अर्जी

क्या है पूरा मामला

Advertisment

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, वीडियो लीक करने वाली छात्रा अन्य छात्राओं से वीडियो लीक नहीं करने के एवज में पैसे की मांग भी कर रही थी. मामला सामने आने के बाद छात्रों ने छात्रावास से बाहर निकलकर भारी विरोध प्रदर्शन किया. मोहाली के SSP विवेक शील सोनी ने कहा कि महिला ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी तस्वीरें अपने दोस्त को भेजी थीं, लेकिन वे इस बात की भी पुष्टि कर रहे हैं कि क्या उसने अन्य लड़कियों की तस्वीरें भी भेजी हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की सीयूईटी नॉर्मलाइज्ड स्कोर व मेरिट लिस्ट, एडमिशन के लिए उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

शिक्षा मंत्री बैंस ने शांति की अपील की

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस मामले को गंभीर माना है. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से शांति की अपील करते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं विनम्रतापूर्वक विश्वविद्यालय के सभी छात्रों से शांत रहने का अनुरोध करता हूं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह बहुत ही संवेदनशील मामला है और हमारी बहनों और बेटियों की गरिमा से जुड़ा है. मीडिया सहित हम सभी को बहुत सतर्क रहना चाहिए, यह एक समाज के रूप में अब हमारी परीक्षा भी है."

Punjab