scorecardresearch

मेगा बैंक मर्जर: PNB ने जारी किया नया लोगो, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया व OBC का हो रहा है विलय

नए लोगो में सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों बैंकों के प्रतीक चिन्ह हैं.

नए लोगो में सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों बैंकों के प्रतीक चिन्ह हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Punjab National Bank (PNB) has unveiled a new logo as it merges United Bank of India and OBC with it, with effect from April 1

Punjab National Bank (PNB) has unveiled a new logo as it merges United Bank of India and OBC with it, with effect from April 1

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपना नया लोगो जारी किया है. बैंक में एक अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय होने जा रहा है, जिसके चलते यह लोगो जारी किया गया है. नए लोगो में सार्वजनिक क्षेत्र के तीनों बैंकों के प्रतीक चिन्ह हैं. इस विलय के साथ ही पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा.

Advertisment

पीएनबी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के साथ पंजाब नेशनल बैंक एक नए अवतार में है. हमारा साथ एक अच्छे सफर और सहज व स्मार्ट बैंकिंग के लिए है.’’

,

'एक साथ ज्यादा बड़े, ज्यादा मजबूत व ज्यादा तेज'

PNB ने कहा कि जिन बैंकों का विलय हो रहा है, उनके लिए चिंता की कोई वजह नहीं है क्योंकि तीन बैंक बेहतर, बड़े और मजबूत होने के लिए एक साथ आ रहे हैं. एक अन्य ट्वीट में बैंक ने कहा, ‘‘एक साथ हम ज्यादा बड़े, ज्यादा मजबूत और ज्यादा तेज हैं. लोग और बैंकिंग अब पहले के मुकाबले अधिक नजदीक होंगे.’’

10 बैंकों का विलय: 1 अप्रैल से लागू हो रहा है मेगा बैंक मर्जर, ग्राहकों के लिए ऐसे बदल जाएगी बैंकिंग

विलय के अन्य बैंक

सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंक एक अप्रैल 2020 को विलय होकर 4 बड़े बैंकों में तब्दील हो जाएंगे. जिन अन्य बैंकों का विलय हो रहा है उनमें, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में और इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय होगा. PNB ने कोरोना वायरस महामारी के चलते देशव्यापी बंद के दौरान लोगों से इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग करने की अपील भी की है.

Punjab National Bank United Bank Of India Oriental Bank Of Commerce