scorecardresearch

PNB, UBI और OBC के विलय के बाद बनने वाले बैंक का होगा नया नाम, लोगो भी जारी करेगी सरकार

केंद्र PNB, UBI और OBC के विलय के बाद बनने वाली इकाई के लिये नया नाम और प्रतीक चिन्ह का एलान करेगा.

केंद्र PNB, UBI और OBC के विलय के बाद बनने वाली इकाई के लिये नया नाम और प्रतीक चिन्ह का एलान करेगा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
PNB, UBI और OBC के विलय के बाद बनने वाले बैंक का होगा नया नाम, लोगो भी जारी करेगी सरकार

Punjab national bank united bank of india and oriental bank of commerce will have new name and logo after merger केंद्र PNB, UBI और OBC के विलय के बाद बनने वाली इकाई के लिये नया नाम और प्रतीक चिन्ह का एलान करेगा.

केंद्र पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) के विलय के बाद बनने वाली इकाई के लिये नया नाम और प्रतीक चिन्ह का एलान करेगा. बैंक के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नई इकाई भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जिसका कुल व्यापार आकार 18 लाख करोड़ रुपये का होगा.

1 अप्रैल से परिचालन शुरू होगा

Advertisment

यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार विलय के बाद बनने वाली इकाई के नये नाम और प्रतीक चिन्ह की घोषणा करेगा. यह 1 अप्रैल 2020 से परिचालन में आएगा. उसने कहा कि नये बैंक की पहचान बनाने को लेकर प्रतीक चिन्ह (लोगो) काफी महत्वपूर्ण है. इस बारे में तीनों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में उच्च स्तर पर चर्चा हुई है.

IBC कार्यवाही के जरिए 4 लाख करोड़ रु की वसूली: अनुराग ठाकुर

कर्मचारियों की संख्या 1 लाख होगी

अधिकारी ने कहा कि तीनों बैंकों ने प्रक्रियाओं के मानकीकृत बनाने और तालमेल बैठाने को लेकर 34 समितियां बनाई थी. समितियों ने संबंधित निदेशक मंडलों को अपनी रिपोर्ट पहले ही सौंप दी है. उसने कहा कि प्रमुख बैंक पीएनबी ने परामर्शदाता ईवाई नियुक्त किया है जो मानकीकरण और तालमेल बैठाने को लेकर निगरानी करेगा.

इसमें मानव संसाधन, सॉफ्टवेयर, उत्पाद और सेवाओं से जुड़े मामले शामिल हैं. अधिकारी के मुताबिक विलय के बाद बनने वाली इकाई में संयुक्त रूप से कर्मचारियों की संख्या एक लाख होगी.

Punjab National Bank United Bank Of India Oriental Bank Of Commerce