scorecardresearch

Uttarakhand and Goa CM: पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, प्रमोद सावंत को गोवा में फिर से मिली कमान

Uttarakhand and Goa CM: उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शपथ लेंगे.

Uttarakhand and Goa CM: उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी बुधवार को शपथ लेंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Uttarakhand and Goa CM

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे. वहीं, गोवा में प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है.

Uttarakhand and Goa CM: उत्तराखंड में भाजपा को लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटाने वाले पुष्कर सिंह धामी ही प्रदेश में अगली सरकार के मुखिया होंगे. वहीं, गोवा की बात करें तो यहां प्रमोद सावंत को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है. सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा ने सोमवार को इन दोनों ही राज्यों के नए सीएम की घोषणा की. धामी बुधवार को राज्य के 11वें सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. उत्तराखंड में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की देहरादून में पार्टी कार्यालय में मीटिंग हुई, जिसके बाद यह घोषणा की गई. पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सह-र्यवेक्षक और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में धामी को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया.

Mandatory E-invoicing: 1 अप्रैल से अनिवार्य हो रही ई-एनवॉयसिंग की कैसे करें तैयारी? 6 आसान स्टेप्स में ले सकते हैं Clear के प्लेटफॉर्म की मदद

6 माह के कार्यकाल में धामी ने जीता दिल: सिंह

Advertisment

राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले केवल छह माह के अपने कार्यकाल में धामी ने जनता के दिलों पर अपनी छाप छोडी जिसका परिणाम पार्टी को जीत के रूप में मिला. हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है और दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. अपने नाम की घोषणा के बाद धामी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की प्रगति के लिए काम करेंगे और उत्तराखंड को देश का सबसे अच्छा प्रदेश बनाएंगे.

Senior Citizens Tax-Saving FDs: सीनियर सिटीजन्स को एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न, चेक करें कहां कितना है इंटरेस्ट रेट

गोवा में प्रमोद सावंत को फिर मिला मौका

गोवा की बात करें तो यहां भी प्रमोद सावंत को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है. भाजपा ने सोमवार को इसकी घोषणा की. यहां सत्तारूढ़ पार्टी को महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है, जिनके सहयोग से भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है. शाम को पणजी में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए सावंत के नाम को मंजूरी दी गई. यह बैठक भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन, विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और पार्टी की स्टेट यूनिट प्रेसिडेंट सदानंद शेट तनावडे की मौजूदगी में हुई.

14 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 40 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें जीती और बहुमत से सिर्फ सीट पीछे रह गई. भाजपा को MJP के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन मिला है.

(इनपुट-पीटीआई)

Uttarakhand Elections 2022 Uttrakhand Goa Elections 2022 Goa