Pushpa-2: पुष्पा-2 का फर्स्ट लुक जारी, दमदार दिख रहे हैं अल्लू अर्जुन, 7 अप्रैल को जारी हो सकता है बड़ा अपडेट
First look of Pushpa-2 released: 'पुष्पा: द राइज' के बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होने के बाद इसके निर्माताओं ने एक और बड़ी खबर दी है. वैसे तो ये पहले से ही तय था कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा लेकिन अब इस बात पर ऑफिसियल मुहर लग गई है.
First look of Pushpa-2 released: 'पुष्पा: द राइज' के बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होने के बाद इसके निर्माताओं ने एक और बड़ी खबर दी है. वैसे तो ये पहले से ही तय था कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा लेकिन अब इस बात पर ऑफिसियल मुहर लग गई है.
First look of Pushpa-2 released: फिल्म के निर्माताओं ने 'पुष्पा-2' की एक छोटी टीजर साझा की है. पुष्पा के निर्माताओं ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से 20 सेकंड लंबा वीडियो फीचर शेयर किया, जिसमें फिल्म की कुछ झलकियां देखने को मिल रही है.
First look of Pushpa-2 released: 'पुष्पा: द राइज' के बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होने के बाद इसके निर्माताओं ने एक और बड़ी खबर दी है. वैसे तो ये पहले से ही तय था कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा लेकिन अब इस बात पर ऑफिसियल मुहर लग गई है. फिल्म के निर्माताओं ने 'पुष्पा-2' की एक छोटी टीजर साझा की है. पुष्पा के निर्माताओं ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से 20 सेकंड लंबा वीडियो फीचर शेयर किया, जिसमें फिल्म की कुछ झलकियां देखने को मिल रही है. भले ही वीडियो छोटा है लेकिन लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
7 अप्रैल को अप्रैल को जारी होगा बड़ा अपडेट
वीडियो की झलकियों में 'पुष्पा राज' को तिरुपति जेल से भागते दिख रहे हैं. वहीं, निर्माता 7 अप्रैल फिल्म से जुड़ी एक बड़ा अपडेट जारी करने की योजना बना रहे हैं. 'पुष्पा: द रूल' में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी. फ्रैंचाइज़ी की पहली फिल्म 'पुष्पा: द राइज़' थी, जो सुकुमार द्वारा निर्देशित एक एक्शन एंटरटेनर थी. यह 17 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
Advertisment
फिल्म ने 320 करोड़ कमाए
गौरतलब है कि 'पुष्पा' तेलुगु में शूट और रिलीज हुई, इस पैन-इंडियन एक्शन फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी डब किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. देश में इसने 320 करोड़ रुपये की कमाई की. घरेलू दर्शकों के अलावा, फिल्म ने अपनी कहानी, प्रतिष्ठित संवादों, मुख्य कलाकारों के शानदार प्रदर्शन, शानदार बैकग्राउंड स्कोर के साथ अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को भी प्रभावित किया. विदेशों में फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की.